Featured Image

Bhagalpur News: भागलपुर साइबर थाना ने लोन के नाम पर लोगों से ठगी करने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश किया है. विशेष जांच टीम (SIT) ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इस गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया. उनके पास से छह मोबाइल बरामद किए गए हैं. पुलिस के मुताबिक ये आरोपी भोले-भाले लोगों को आसान लोन का झांसा देकर उनके नाम से फर्जी बैंक अकाउंट खुलवाते थे और फिर उन्हीं खातों से ठगी के पैसे को ट्रांसफर करते थे.

SIT की ताबड़तोड़ कार्रवाई, गिरोह की जड़ तक पहुंचने की कोशिश

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

इस पूरे मामले में भागलपुर साइबर थाना में कांड संख्या 59/25 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है. वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश और नगर पुलिस अधीक्षक की निगरानी में SIT का गठन किया गया था. टीम का नेतृत्व साइबर थाना के पुलिस उपाधीक्षक सह थानाध्यक्ष कनिष्क श्रीवास्तव ने किया. गठित टीम ने सक्रियता दिखाते हुए बेलहर थाना क्षेत्र के तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया.

Also Read-भागलपुर निगम के पास पैसा खूब, फिर मिले करोड़ों, शहर अब भी बदहाल

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान इस प्रकार हुई है:

  1. सौरभ कुमार उर्फ गोलू, पिता: महानंद सिंह
    निवासी: बहुरना, थाना बेलहर, जिला बांका
    वर्तमान पता: ईशांत अपार्टमेंट, आदमपुर (भागलपुर)
  2. पियूष कुमार, पिता: रंजीत मंडल
    निवासी: मधुबन, थाना बेलहर, जिला बांका
  3. सर्वजीत कुमार, पिता: कैलाश प्रसाद मंडल
    निवासी: सैजर, जिला बांका

पुलिस अन्य फरार आरोपियों की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है. गिरोह के बैंक अकाउंट और लेनदेन से जुड़े तमाम डिटेल्स खंगाले जा रहे हैं. जल्द ही पूरे नेटवर्क को उजागर किया जा सकता है.

इसे भी पढ़ें-बच्चों को भूखा नहीं देख सकते—भागलपुर में सफाईकर्मियों का फूटा गुस्सा, नगर निगम घेरा

 इसे भी पढ़ें-पुलिस की बड़ी कार्रवाई, चोरी की कार और बाइक के साथ 2 गिरफ्तार, एक फरार

अन्य संबंधित खबरें: