Home राष्ट्रीय Gurugram Factory Fire : फायरबॉल बनाने वाली फैक्ट्री में लगी भीषण आग, 02 की मौत, 24 दमकल गाड़ियों के पहुंचने से बुझी आग

Gurugram Factory Fire : फायरबॉल बनाने वाली फैक्ट्री में लगी भीषण आग, 02 की मौत, 24 दमकल गाड़ियों के पहुंचने से बुझी आग

0
Gurugram Factory Fire : फायरबॉल बनाने वाली फैक्ट्री में लगी भीषण आग, 02 की मौत, 24 दमकल गाड़ियों के पहुंचने से बुझी आग

Gurugram Factory Fire : गुरुग्राम के दौलताबाद औद्योगिक क्षेत्र में एक फायरबॉल बनाने वाली फैक्ट्री में भीषण आग ने दो श्रमिकों की जान जान जाने की आशंका व्यक्त की जा रही है. वहीं, इस घटना में कई लोगों के घायल होने की बात सामने आ रही है.

Gurugram Factory Fire आग एक धमाके से शुरू हुई, जिसके कारण पूरे परिसर में विस्फोट हो गए. आग बुझाने में 24 दमकल गाड़ियों और कई घंटों का समय लगा.

दमकल विभाग के एक अधिकारी रमेश कुमार ने बताया कि हमने पास के फायर स्टेशनों से फायर टेंडर मंगवाए. इस वक्त तक धमाके हो रहे थे. आग बुझाने के काम कमें करीब 24 फायर टेंडर लगाए गए थे. जहां आग लगी वह एक फैक्ट्री है. इसमें फायरबॉल बनाया जाता है. धमाके से आस-पास की इमारतों को नुकसान पहुंचा है. उन्होंने बताया कि हमारे यहां पहुंचने से पहले 2 लोगों की जान जा चुकी थी. 3-4 घायल लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया है.

Exit mobile version