
Jharkhand Weather: बंगाल की खाड़ी में लगातार बन रहे लो-प्रेशर सिस्टम का असर झारखंड पर साफ दिख रहा है. 30 अगस्त तक प्रदेश में बारिश और वज्रपात का दौर जारी रहने का अनुमान है. शुक्रवार को सुबह से ही कई जिलों में बारिश देखने को मिली. चाइबासा में सबसे ज्यादा 93 मिमी वर्षा हुई, वहीं रांची में 15 मिमी, मेदिनीनगर में 3 मिमी और जमशेदपुर में 11 मिमी बारिश दर्ज की गई.
गढ़वा, पलामू और लातेहार में भारी बारिश की संभावना
मौसम केंद्र रांची के निदेशक अभिषेक आनंद के मुताबिक, 23 अगस्त को गढ़वा, पलामू और लातेहार जिले में तेज वर्षा की आशंका है. यहां ऑरेंज अलर्ट दिया गया है. इसके साथ ही लोहरदगा, गुमला, खूंटी, सिमडेगा, पश्चिम सिंहभूम, गिरिडीह, देवघर, धनबाद, जामताड़ा और दुमका जिलों में भी बारिश का असर देखने को मिल सकता है. इन जगहों के लिए येलो अलर्ट लागू किया गया है.
रांची समेत कई हिस्सों में गरज के साथ बारिश
24 अगस्त को रांची सहित गढ़वा, पलामू, लातेहार, लोहरदगा, गुमला, सिमडेगा, चतरा, खूंटी, रामगढ़, हजारीबाग, कोडरमा, गिरिडीह, बोकारो और धनबाद में आंधी-तूफान के साथ बारिश होने का अनुमान है.
25 अगस्त को कई जिलों में फिर बरसेगा पानी
25 अगस्त को गढ़वा, पलामू, लातेहार, लोहरदगा, गुमला, सिमडेगा, पश्चिम सिंहभूम और खूंटी में आसमान में घने बादल छाए रहेंगे और कई इलाकों में मध्यम से भारी वर्षा हो सकती है. इन जिलों को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है.
बंगाल की खाड़ी में बनेगा नया सिस्टम
25 अगस्त को बंगाल की खाड़ी में एक और निम्न दबाव का क्षेत्र विकसित होने की संभावना है. इसके चलते शनिवार को गढ़वा, पलामू और लातेहार में ऑरेंज अलर्ट जबकि 10 जिलों में येलो अलर्ट रहेगा. रविवार को रांची समेत करीब 15 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है.
चतरा जिले में बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त
इधर, चतरा जिले में शुक्रवार को बारिश ने भारी तबाही मचाई. गिद्धौर में सियारी पार नदी उफान पर आने से एक दंपती की मौत हो गई. वहीं पत्थलगड़ा के नोनगांव गांव में तेज बहाव में बह जाने से 70 वर्षीय परमेश्वर साव की जान चली गई.
बांध टूटे, सड़कें डूबीं, गांव जलमग्न
लगातार बारिश से चतरा जिले के कई बांध टूट गए और सड़कों पर पानी भर गया. इटखोरी, कान्हाचट्टी और गिद्धौर में हालात सबसे खराब हैं. कई घर जलमग्न हो गए हैं और गिद्धौर प्रखंड कार्यालय तक पानी भर गया है.
इसे भी पढ़ें-
भागलपुर में सब रजिस्ट्रार के घर ईओयू की छापेमारी, करोड़ों की संदिग्ध कमाई का खुलासा
अंबानी परिवार के वरिष्ठ सदस्य की तबीयत अचानक बिगड़ी, हवाई मार्ग से अस्पताल में भर्ती
आवारा कुत्तों के लिए बड़ा फैसला, नहीं भेजा जायेगा शेल्टर हाउस, नसबंदी के बाद लौटेंगे
PM-CM पर शिकंजा; 30 दिन की हिरासत पर जाएगी कुर्सी, हंगामा के बाद बिल संयुक्त समिति को भेजा गया
उपराष्ट्रपति चुनाव में विपक्ष की एंट्री, सुदर्शन रेड्डी होंगे चुनौती का चेहरा, खरगे ने किया ऐलान