Home झारखंड न्यूज (Jharkhand News) धनबाद Dhanbad News : एसएनएमएमसीएच की इमरजेंसी ड्यूटी से नदारद मिले 2 डॉक्टर,...

Dhanbad News : एसएनएमएमसीएच की इमरजेंसी ड्यूटी से नदारद मिले 2 डॉक्टर, अधीक्षक ने किया शोकॉज

Dhanbad News : धनबाद के एसएनएमएमसीएच में इमरजेंसी ड्यूटी के दौरान दो चिकित्सकों के गायब रहने का मामला सामने आया है. अधीक्षक ने जांच के बाद दोनों को शोकॉज नोटिस जारी किया है.

धनबाद में साइबर ठगों का भंडाफोड़
धनबाद में साइबर ठगों का भंडाफोड़

Dhanbad News : धनबाद के एसएनएमएमसीएच में इमरजेंसी ड्यूटी के दौरान लापरवाही सामने आई है. आइ और ईएनटी विभाग के दो चिकित्सकों डॉ समर और डॉ बरखा को ड्यूटी से गैरहाजिर पाए जाने पर अधीक्षक डॉ डीके गिंदौरिया ने शोकॉज नोटिस जारी किया है. दोनों डॉक्टरों ने बचाव में इंडोर मरीजों को देखने की बात कही, लेकिन जांच में यह दावा भी गलत साबित हुआ. मामले को गंभीरता से लेते हुए अस्पताल प्रबंधन ने सभी विभागों की औचक जांच तेज कर दी है.

Also Read-राष्ट्रपति से मिले आमिर खान, दिखाई ब्लॉकबस्टर ‘सितारे ज़मीन पर’, जानिए क्या खास रहा इस मुलाकात में

इमरजेंसी सेवा में लापरवाही, वरिष्ठ डॉक्टर नहीं रहते मौजूद

एसएनएमएमसीएच में तीन पालियों में सीनियर रेजिडेंट, जूनियर रेजिडेंट और वरीय चिकित्सकों की ड्यूटी इमरजेंसी में तय की जाती है, ताकि गंभीर मरीजों को तुरंत इलाज मिल सके. हालांकि, अस्पताल प्रबंधन को लगातार ऐसी शिकायतें मिल रही थीं कि वरीय चिकित्सक ड्यूटी के समय इमरजेंसी में उपस्थित नहीं रहते. जूनियर डॉक्टरों पर पूरा भार डालकर वे गायब हो जाते हैं, जिससे ना केवल कार्य प्रणाली प्रभावित होती है, बल्कि मरीजों की जान भी खतरे में पड़ सकती है.

इसे भी पढ़ें-काजू समझ अंडी के जहरीले बीज खाने से एक दर्जन से अधिक बच्चे बीमार, अस्पताल में भर्ती

Exit mobile version