Home झारखंड न्यूज (Jharkhand News) धनबाद Dhanbad News : ईआरपी-सैप से ही होगा मेडिकल व टीए-डीए क्लेम, एक जुलाई...

Dhanbad News : ईआरपी-सैप से ही होगा मेडिकल व टीए-डीए क्लेम, एक जुलाई से होगा लागू

Dhanbad News कोल इंडिया ने अपनी वित्तीय प्रक्रिया में बड़ा बदलाव करते हुए एक जुलाई से मेडिकल और टीए-डीए क्लेम के लिए ERP-SAP प्रणाली को अनिवार्य कर दिया है. अब सभी दावों का निबटान डिजिटल माध्यम से ही किया जायेगा.

धनबाद में साइबर ठगों का भंडाफोड़
धनबाद में साइबर ठगों का भंडाफोड़

Dhanbad News : कोल इंडिया ने वित्तीय प्रक्रियाओं में पारदर्शिता और दक्षता लाने के लिए बड़ा कदम उठाया है. अब एक जुलाई 2025 से मेडिकल रीइंबर्समेंट और यात्रा भत्ता (टीए-डीए) के सभी क्लेम केवल इआरपी-सैप (ERP-SAP) प्रणाली के माध्यम से ही स्वीकार किये जायेंगे. इस बाबत 20 जून को कोल इंडिया मुख्यालय से अधिसूचना जारी कर दी गयी है.

यह आदेश बीसीसीएल, इसीएल और सीसीएल सहित सभी सहायक कंपनियों पर भी लागू होगा. कंपनी ने सभी विभागों से समय पर अनुपालन सुनिश्चित करने और तकनीकी परेशानी की स्थिति में जीएम (सिस्टम) को तुरंत सूचना देने का निर्देश दिया है.

वित्तीय प्रक्रियाओं में पारदर्शिता को लेकर बड़ा फैसला

कोल इंडिया के महाप्रबंधक (नीति विभाग) राजेश बी. नायर के हस्ताक्षर से 20 जून को जारी अधिसूचना में स्पष्ट किया गया है कि कंपनी की सभी यूनिट्स अब इआरपी-सैप मॉड्यूल के जरिए ही मेडिकल और टीए-डीए क्लेम का भुगतान करेंगी. इसके लिए सभी विभागाध्यक्षों और महाप्रबंधकों को स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि इस सूचना को व्यापक रूप से साझा करें और यह सुनिश्चित करें कि कर्मचारी समय पर प्रणाली में क्लेम दर्ज करें.

Also Read-राष्ट्रपति से मिले आमिर खान, दिखाई ब्लॉकबस्टर ‘सितारे ज़मीन पर’, जानिए क्या खास रहा इस मुलाकात में

तकनीकी सहयोग और अनुपालन पर खास जोर

कंपनी ने यह भी कहा है कि यदि किसी कर्मचारी को इआरपी-सैप प्रणाली में क्लेम दाखिल करने में तकनीकी कठिनाई आती है, तो इसकी जानकारी तुरंत संबंधित सिस्टम महाप्रबंधक को दी जाए. यह बदलाव डिजिटल प्रक्रियाओं को बढ़ावा देने, भ्रष्टाचार की संभावनाओं को समाप्त करने और भुगतान प्रक्रिया को अधिक ट्रैक करने योग्य और पारदर्शी बनाने की दिशा में उठाया गया कदम है.

इसे भी पढ़ें-

22 मिनट में दुश्मन ढेर, पीएम मोदी ने दिया आतंकियों को अंतिम अल्टीमेटम

काजू समझ अंडी के जहरीले बीज खाने से एक दर्जन से अधिक बच्चे बीमार, अस्पताल में भर्ती

Exit mobile version