Home बिहार पटना काजू समझ अंडी के जहरीले बीज खाने से एक दर्जन से अधिक बच्चे बीमार, अस्पताल में भर्ती

काजू समझ अंडी के जहरीले बीज खाने से एक दर्जन से अधिक बच्चे बीमार, अस्पताल में भर्ती

0
काजू समझ अंडी के जहरीले बीज खाने से एक दर्जन से अधिक बच्चे बीमार, अस्पताल में भर्ती
काजू समझ अंडी के जहरीले बीज खाने

Madhepura News: मधेपुरा के ग्वालपाड़ा प्रखंड में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां जहरीले अंडी के बीज खाने से एक दर्जन से अधिक बच्चे बीमार पड़ गए. इन सभी बच्चों का इलाज जननायक कर्पूरी ठाकुर मेडिकल कॉलेज (जेएनकेटी) में चल रहा है. परिजनों के मुताबिक, ग्वालपाड़ा के पीरनगर वार्ड छह में बच्चे खेल रहे थे और खेल-खेल में ही 15 बच्चों ने घर के पीछे बगीचे में लगे अंडी के बीज को काजू समझकर खा लिया. जिन बच्चों ने इन्हें खाया उनमें निफत प्रवीण, खदीजा प्रवीण, मो शहवाज, मो आफताब आलम, नुजहत प्रवीण, मो हुसैन, मो सरताज, समा प्रवीण, मो असद, मो फरहान, मो आवेश, मो समीर, मो अकमल, मो अमन और मो आदिल शामिल हैं.

बिगड़ती तबीयत और अस्पताल का सफर

थोड़ी ही देर बाद एक-एक कर सभी बच्चों को उल्टी और लूज मोशन होने लगा, जिससे उनकी हालत बिगड़ने लगी. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए परिजनों ने तुरंत बच्चों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ग्वालपाड़ा में भर्ती कराया. वहाँ से उन्हें सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया और सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद सभी बच्चों को जन नायक कर्पूरी ठाकुर मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया.

चिकित्सकों ने बताई स्थिति, बच्चे खतरे से बाहर

फिलहाल, बच्चों की स्थिति सामान्य बनी हुई है. मेडिकल कॉलेज के सीनियर डॉ. देव दिवाकर ने बताया कि यह जेट्रोपा पॉइजनिंग का मामला था क्योंकि बच्चों ने जेट्रोपा के बीज खा लिए थे. उन्हें लक्षणों के आधार पर उपचार दिया गया और अब सभी बच्चे स्थिर हैं. उपाधीक्षक डॉ. प्रियरंजन भास्कर ने भी पुष्टि की कि मेडिकल कॉलेज में सभी बच्चों का सफलतापूर्वक इलाज किया गया है और वे खतरे से बाहर हैं. सभी बीमार बच्चे 12 वर्ष से कम उम्र के हैं.

इसे भी पढ़ें-

22 मिनट में दुश्मन ढेर, पीएम मोदी ने दिया आतंकियों को अंतिम अल्टीमेटम

Iran Israel Ceasefire: 12 दिन बाद बंदूकें होंगी शांत? ट्रंप ने किया ईरान-इजरायल सीजफायर का ऐलान

12 दिन बाद बंदूकें होंगी शांत? ट्रंप ने किया ईरान-इजरायल सीजफायर का ऐलान

Exit mobile version