29.1 C
Delhi
Sunday, April 20, 2025
More
    Homeराष्ट्रीयCWC Meeting: राहुल गांधी को नेता प्रतिपक्ष बनाने की मांग, बैठक में...

    CWC Meeting: राहुल गांधी को नेता प्रतिपक्ष बनाने की मांग, बैठक में प्रस्ताव पास

    CWC Meeting: लोकसभा चुनाव में धमाकेदार प्रदर्शन के बाद इंडिया गठबंधन में उत्साह चरम पर है. शनिवार को कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक हुई, जिसमें राहुल गांधी को नेता प्रतिपक्ष बनाने की मांग की गई.

    राहुल गांधी पर कांग्रेस नेताओं ने क्या कहा?

    कांग्रेस CWC बैठक के बाद कांग्रेस नेता गौरव गोगोई ने कहा, जब भी कांग्रेस पार्टी ने राहुल गांधी से कुछ अपेक्षा की है तो उन्होंने पार्टी की ख्वाहिश पूरी की है. आज कांग्रेस पार्टी उनसे गुजारिश करती है कि वो देश की आवाज सदन में उठाएं. कांग्रेस की विजयी उम्मीदवार कुमारी शैलजा ने कहा, सबकी इच्छा थी कि राहुल गांधी नेता प्रतिपक्ष बने. इसमें सभी की सहमति थी.

    कांग्रेस पार्टी का पुनरुद्धार शुरू हो गया

    कांग्रेस की CWC बैठक के बाद पार्टी नेता केसी वेणुगोपाल ने कहा, अब कांग्रेस पार्टी का पुनरुद्धार शुरू हो गया है. यह CWC की भावना है. नवनिर्वाचित कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा, देश का जो जनादेश आया है उसमें भाजपा को संख्या बल भले मिला हो लेकिन नैतिक बल देशवासियों ने विपक्ष को देने का काम किया है. देश की भावना आज विपक्ष के साथ है. इसके लिए कांग्रेस का नेतृत्व विशेष रूप से बधाई का पात्र है. राहुल गांधी ने जिस रूप से निर्भीकता से हर वर्ग की लड़ाई लड़ी मैं समझता हूं वे बधाई के पात्र हैं. हम सबने आग्रह किया कि राहुल गांधी नेता विपक्ष की जिम्मेदारी लें. मालूम हो लोकसभा चुनाव 2024 में एनडीए को 292 सीटें मिली हैं, जबकि इंडिया गठबंधन ने 234 सीटें जीती. बीजेपी 240 सीटों के साथ सबसे अधिक सीटें जीतने वाली सबसे बड़ी पार्टी बनी. जबकि कांग्रेस को केवल 99 सीटें ही मिलीं.

    - Advertisement -
    संबंधित खबरें
    spot_img
    - Advertisment -
    Patna
    mist
    27 ° C
    27 °
    27 °
    78 %
    2.1kmh
    5 %
    Sun
    41 °
    Mon
    45 °
    Tue
    46 °
    Wed
    46 °
    Thu
    42 °

    अन्य खबरें