Home राष्ट्रीय Covid-19 India Update: फिर डराने लगा कोरोना, 8 राज्यों में एक्टिव केस 6,491 पार, केरल में संकट

Covid-19 India Update: फिर डराने लगा कोरोना, 8 राज्यों में एक्टिव केस 6,491 पार, केरल में संकट

0
Covid-19 India Update: फिर डराने लगा कोरोना, 8 राज्यों में एक्टिव केस 6,491 पार, केरल में संकट
8 राज्यों में एक्टिव केस 6,491 पार

Covid-19 India Update: देश में एक बार फिर कोरोना वायरस के मामलों में तेजी देखी जा रही है। बीते कुछ दिनों में कई राज्यों में संक्रमण का ग्राफ चढ़ने लगा है. वर्तमान में देशभर में कुल सक्रिय मामले 6,491 तक पहुंच चुके हैं. राहत की बात ये है कि पिछले 24 घंटे में संक्रमण से एक भी मौत नहीं हुई है, जबकि 624 लोग स्वस्थ होकर घर लौटे हैं. सबसे ज्यादा चिंता केरल को लेकर है, जहां एक्टिव केस करीब दो हजार के करीब पहुंच गए हैं.

केरल में कोरोना का सबसे बड़ा असर, 15 मौतें दर्ज

केरल इस वक्त देश में कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित राज्य बना हुआ है. यहां एक्टिव केस 1,957 हो चुके हैं. हालांकि, बीते 24 घंटे में केवल 7 नये केस आये और किसी की मौत नहीं हुई. अब तक राज्य में 15 लोगों की जान जा चुकी है. अच्छी बात ये है कि पिछले एक दिन में 271 मरीज रिकवर भी हुए हैं.

पश्चिम बंगाल में भी बढ़े केस, लेकिन रिकवरी रेट अच्छा

बंगाल में पिछले 24 घंटे में 54 नये मामले सामने आए हैं. हालांकि 53 मरीज ठीक होकर घर लौट चुके हैं. अब तक राज्य में सिर्फ एक मौत हुई है और फिलहाल स्थिति नियंत्रण में बताई जा रही है.

8 राज्यों में एक्टिव केस तेजी से बढ़े, जानें पूरी लिस्ट

स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार, देश के जिन 8 राज्यों में कोरोना के मामले सबसे अधिक बढ़े हैं, उनमें सबसे ऊपर केरल है. इसके बाद गुजरात (980 केस, 2 मौतें), पश्चिम बंगाल (816 केस, 1 मौत), दिल्ली (728 केस, 7 मौतें), महाराष्ट्र (607 केस), कर्नाटक (423 केस), उत्तर प्रदेश (225 केस, 2 मौतें) और तमिलनाडु (219 केस, 6 मौतें) शामिल हैं.

नोट: फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग ने सतर्कता बरतने की सलाह दी है. भीड़भाड़ से बचने, मास्क पहनने और हाथों की सफाई पर जोर दिया गया है.

इसे भी पढ़ें-
Exit mobile version