Bhagalpur News: स्वच्छता अभियान का सच जानने के लिए भागलपुर आयी केंद्रीय टीम दूसरे दिन मंगलवार को भी शहर में निकली और सत्यता को देखा. आम नागरिकों से फीडबैक लिया, लेकिन उन्हें फीडबैक देने वाला कम ही लोग मिले.

Bhagalpur News: स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए भागलपुर पहुंची केंद्रीय टीम दूसरे दिन मंगलवार को भी शहर में निकली और खुद से निगम की व्यवस्था का जायजा लिया. स्वच्छता सर्वेक्षण टीम ने वार्ड 40, 41 व 42 समेत अन्य वार्डों का निरीक्षण किया. सामुदायिक और पब्लिक शौचालय में बाल्टी, मग, ऐनक, साबुन सहित स्वच्छता संदेश को भी देखा और कहा कि लगता है कि हमारे आने से पहले यह व्यवस्था की गयी होगी. वहीं, नयी व्यवस्था को देख स्थानीय लोग भी अचंभित नजर आये. हालांकि, इस पर किसी की कोई प्रतिक्रिया नहीं रही. टीम ने डोर टू डोर कचरा संग्रहण कार्य की व्यवस्था को देखा. इधर, निगम का दावा रहा है कि डोर टू डोर कचरा संग्रहण कार्य कराया जा रहा है.

जिसके तहत प्रत्येक वार्डों से हाउसहोल्ड द्वारा कूड़ा का संग्रहण हो रहा है. आवासीय परिसर की साफ-सफाई करायी जा रही है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

कम मिल रहा निगम के पक्ष में फीडबैक देने वाला

नगर निगम के पक्ष में फीडबैक देने वाला कम ही लोग मिल रहे हैं. मंगलवार को 16 व्यक्तियों से फीडबैक लिया गया, लेकिन, इसमें आधे लोगों ने निगम अधिकारियों के साथ रहने की वजह से मिलाजुला जवाब दिया.

महज 48 घंटे में 17 वार्डों में सर्वेक्षण कार्य पूर्ण

स्वच्छता सर्वेक्षण कार्यों में तेजी की वजह से सिर्फ 48 घंटे में 17 वार्ड पूर्ण हो गया है. इसे अनुमान से कहीं ज्यादा तेजी बतायी जा रही है. बीते सोमवार को तीन सदस्यीय केंद्रीय टीम आयी है और मंगलवार शाम तक में 17 वार्ड पूर्ण कर लिया गया है.

इन वार्डों में सर्वेक्षण कार्य पूरा करने का दावा

नगर निगम की खाली पड़े भू-भाग, नालों की सफाई, कचरा प्रबंधन, उठाव, जलनिकासी आदि को देख लिया है. यही नहीं, गली-मोहल्लों और वार्डों की जाम नालियों व मुख्य नालों की उड़ाही की भी व्यवस्था को जान लिया है. निगम का दावा है कि टीम ने वार्ड नंबर 1 से 12, 42 से 44, 46 व 47 तक में सर्वेक्षण कार्य पूर्ण कर लिया है.

Google न्यूज़HelloCities24 फेसबुक पेज और HelloCities24 ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @HelloCities24

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज हिंदी में सबसे पहले पढ़ें एचसी24 न्यूज़ पर. सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज वेबसाइट एचसी24 न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, पॉलिटिक्स, खेल, मनोरंजन से जुड़ी ख़बरें.

अन्य संबंधित खबरें: