Bhagalpur News: भागलपुर में नगर निगम का विकास कार्यों को कराने के प्रति चाल एकदम से सुस्त है. इसका ताजा उदाहरण हर वार्ड में बनने वाले दो-दो प्याऊ की है. ठंड में प्लानिंग बनी और अब जाकर इसको स्वीकृत किया है. इस वजह से इस गर्मी लोगों की प्यास नहीं बुझ सकेगी.

Bhagalpur News भागलपुर में नगर निगम अपने ही कारनामे से सुर्खियों में रहता है. इस बार भी वह सुर्खियों में है कि हर वार्ड में दो-दो प्याऊ बनाने के लिए ठंड में प्लानिंग की और मंजूरी अब जाकर दी है. इसको बनने तक गर्मी का मौसम बीत जायेगा. इस तरह से इस गर्मी लोगों की प्यास नहीं बुझ सकेगी. लेकिन, इस पर खर्च 6.37 करोड़ तक करेगा. इधर, मजे की बात यह है कि स्वीकृति की मोहर लगने के साथ निविदा भी जारी कर दी गयी है लेकिन, प्याऊ के लिए जगह तक चिह्नित नहीं किया जा सका है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

पूरे शहर में 102 प्याऊ बनेगा

हर वार्ड में 13-13 लाख से दो-दो प्याऊ बनेगा. यानी, पूरे शहर में 102 प्याऊ के निर्माण पर 6.37 करोड़ खर्च होंगे. 15 वें वित्त आयोग मद से निर्माण होगा. हाल के कुछ दिन पहले निगम को यूडीएचडी से 22 करोड़ 88 लाख रुपये मिला है.

09 अप्रैल चयनित होगी एजेंसी

हर वार्ड में दो-दो प्याऊ बनाने के लिए निविदा जारी की गयी है. यह 9 अप्रैल को खुलेगा और एजेंसी चयनित होगी. चयनित एजेंसी के लिए तीन माह में प्याऊ बनाकर तैयार करना अनिवार्य होगा. एजेंसी को प्याऊ के साथ पाइपलाइन का भी निर्माण कराना होगा.

पार्षद के बताये जगह पर बनेगा प्याऊ

पार्ष्ज्ञद बतायेगा कि उनके वार्ड में कहां प्याऊ बनेगा. वह जब बतायेगा, तभी चयनित एजेंसी या कांट्रैक्टर निर्माण का कार्य करायेगा. हालांकि, टेंडर फाइल होने तक पार्षदों से सूची ली जा सकती है.

हर वार्ड में दो-दो प्याऊ का निर्माण लिए निविदा जारी की गयी है. संवेदकों को तीन माह में प्याऊ बनाना होगा. पार्षदों के बताये जाने वाले जगहों पर प्याऊ बनाया जायेगा.-आदित्य जायसवाल, योजना शाखा प्रभारी, नगर निगम, भागलपुर

Google न्यूज़HelloCities24 फेसबुक पेज और HelloCities24 ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @HelloCities24

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज हिंदी में सबसे पहले पढ़ें एचसी24 न्यूज़ पर. सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज वेबसाइट एचसी24 न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, पॉलिटिक्स, खेल, मनोरंजन से जुड़ी ख़बरें.

अन्य संबंधित खबरें: