Featured Image

Bhagalpur News: भागलपुर में भोलानाथ फ्लाईओवर की डिजाइन पुल निर्माण निगम ने तैयार कर 25 जुलाई को रेलवे को भेजी थी. इससे पहले चार बार भेजी गई डिजाइन को रेलवे सुधार के लिए लौटा चुका है. इस बार भी रेलवे की टीम रिपोर्ट का मूल्यांकन और जांच कर रही है, जिसके बाद ही आगे की अनुमति दी जाएगी. जीएडी (जनरल अरेंजमेंट ड्राइंग) पहले ही पास हो चुकी है, लेकिन रेलवे की एनओसी के अभाव में दो रेल पुलों के बीच निर्माण नहीं हो पा रहा है.

शीतला स्थान चौक से भीखनपुर गुमटी नंबर-3 तक बनने वाले फ्लाईओवर के रेलवे हिस्से को छोड़कर बाकी सभी पिलरों की पाइलिंग पूरी हो चुकी है और अब पाइल कैप, पीयर, हैमर हेड व डेक स्लैब का कार्य चल रहा है. 89 करोड़ की लागत से बन रहा यह 1392 मीटर लंबा और 8.5 मीटर चौड़ा फ्लाईओवर बौंसी और भोलानाथ रेल पुल के बीच 7 पिलरों पर अटका है.

भीखनपुर की तरफ पिलर नंबर 15 से 39 तक की पाइलिंग पूरी हो चुकी है. गुरुवार को निरीक्षण पर आए रेलवे के अभियंताओं ने कहा कि पिछले माह मिली नई डिजाइन की जांच के बाद ही अंतिम निर्णय होगा.

रेलवे की मंजूरी पर टिकी फ्लाईओवर की रफ्तार

पुल निर्माण निगम की ओर से पांचवीं बार भेजी गई डिजाइन को लेकर उम्मीद जताई जा रही है कि इस बार रेलवे से मंजूरी मिल जाएगी. जैसे ही 8 से 14 नंबर पिलरों की पाइलिंग को हरी झंडी मिलेगी, बौंसी और भोलानाथ रेल पुल के बीच का अटका निर्माण भी तेजी पकड़ लेगा. इंजीनियरों का मानना है कि इस हिस्से का काम पूरा होते ही फ्लाईओवर परियोजना तय समयसीमा में पूरी हो सकती है.

इसे भी पढ़ें-

स्वच्छता पर ढिलाई नहीं चलेगी, गोराडीह में DCC ने दिखाया सख्त रवैया

गेंदखाना में बनेगा नया पार्क, नेहरू तालाब भी संवरेगा — प्री-बिड में सिर्फ एक ठेकेदार शामिल

भागलपुर में खुले नालों पर ढक्कन लगाने की तैयारी, पार्षदों से मांगी गई सूची

अन्य संबंधित खबरें: