Featured Image

Bhagalpur News: बिहार सरकार के सात निश्चय योजना के तहत तिलकामांझी स्थित जिला पशुपालन कार्यालय परिसर में नवनिर्मित सुधा मिल्क पार्लर (बूथ) का उद्घाटन जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने फीता काटकर किया. इस मौके पर उन्होंने बाढ़ से प्रभावित पशुपालकों को राहत देने के लिए अधिकारियों को निर्देश भी दिए.

सुधा उत्पादों की उपलब्धता

इस मिल्क पार्लर में सुधा ब्रांड के दूध, दही, घी, पनीर, पेरा, रसगुल्ला, कलाकंद, लस्सी समेत सभी प्रमुख डेयरी उत्पाद उपलब्ध होंगे.

प्रत्येक प्रखंड में बनेगा पार्लर

सुधा डेयरी के प्रबंध निदेशक शिवेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि प्रत्येक प्रखंड में एक-एक मिल्क पार्लर स्थापित करने की योजना है. इसके लिए बिहार सरकार द्वारा कन्फेड पटना को 7.5 लाख रुपये प्रति यूनिट उपलब्ध कराए जा रहे हैं.

बाढ़ प्रभावित पशुपालकों को राहत देने के निर्देश

उद्घाटन अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि हाल की बाढ़ में जो मवेशी शहर में आए हैं, उनका दूध खरीदा जाए ताकि प्रभावित पशुपालकों को आर्थिक मदद मिल सके. साथ ही, पशुपालन पदाधिकारी को निर्देशित किया कि बाढ़ से प्रभावित पशुपालकों को पशु चारा भी उपलब्ध कराया जाए.

अधिकारियों ने किया निरीक्षण

डीएम ने जिला पशुपालन कार्यालय का भी निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. इस अवसर पर डॉ. अंजली कुमारी (जिला पशुपालन पदाधिकारी) एवं सुधा डेयरी के प्रबंध निदेशक शिवेंद्र कुमार सिंह भी उपस्थित थे.

इसे भी पढ़ें-

गलवान के बाद पीएम मोदी का पहला चीन दौरा, SCO समिट में लेंगे हिस्सा

मंजर ऐसा कि रूह कांप जाए, 10 मिनट में पहुंचे सेना के 150 जवान, बचाई 20 लोगों की जान

बिहार के इन 5 जिलों में लगेंगे डेयरी प्लांट, रोज 5 लाख लीटर दूध होगा तैयार, 317 करोड़ होंगे खर्च

यूपी में रहकर अटेंडेंस बना रही थी शिक्षिका, वेतन स्थगित, विभागीय कार्रवाई के आदेश

अन्य संबंधित खबरें: