
Bhagalpur News: भागलपुर जिले में बाढ़ का कहर लगातार बढ़ रहा है लेकिन प्रशासन ने भी कमर कस ली है. राहत कार्यों की शुरुआत करते हुए भागलपुर में अब तक कुल 13 सामुदायिक रसोई चालू कर दी गई हैं, जहां बाढ़ पीड़ितों को दो वक्त का भोजन मिल रहा है. इसके साथ ही 1381 परिवारों के बीच पॉलिथीन शीट्स का वितरण किया गया है, ताकि लोग अस्थायी तौर पर खुद को बारिश और धूप से बचा सकें. नावों से आवाजाही बहाल की गई है, और राहत केंद्रों पर शौचालय से लेकर पानी व चारा तक की व्यवस्था तेज़ी से की जा रही है.
कहां-कहां शुरू हुआ कम्युनिटी किचन
जिला प्रशासन ने बाढ़ से प्रभावित नाथनगर में 5, सबौर में 1, सुल्तानगंज में 4 और शाहकुंड में 2— कुल 13 जगहों पर कम्युनिटी किचन शुरू किए हैं. इन केंद्रों पर बाढ़ प्रभावित लोगों को नि:शुल्क भोजन की सुविधा मिल रही है. यह कदम उन लोगों के लिए राहत बना है जो अपने घरों से बेघर होकर अस्थायी शरण स्थलों में रह रहे हैं.
इसे भी पढ़ें-सैंडिस कंपाउंड में टहलने पर शुल्क! नागरिक समिति ने कहा– फैसला हो वापस
आवागमन के लिए चल रहीं 49 नावें
जलमग्न क्षेत्रों में लोगों के आवागमन को सुविधाजनक बनाने के लिए प्रशासन ने 49 नावों की व्यवस्था की है. नाथनगर में 9, सबौर में 6, सुल्तानगंज में 9, शाहकुंड में 1, रंगराचक में 5, कहलगांव में 5, इस्माइलपुर में 2, गोपालपुर में 5 और नारायणपुर में 7 नावें चलाई जा रही हैं. इन नावों की मदद से लोगों तक राहत सामग्री पहुंचाई जा रही है और उन्हें सुरक्षित ठिकानों तक लाया जा रहा है.
1381 परिवारों तक पहुंची पॉलिथीन शीट्स
प्रशासन ने बाढ़ पीड़ितों को तत्काल छत मुहैया कराने के लिए पॉलिथीन शीट्स बांटी हैं. नाथनगर में 700, सबौर में 100, सुल्तानगंज में 150, शाहकुंड में 96, रंगराचक में 150, इस्माइलपुर में 130 और नारायणपुर में 55 परिवारों को ये शीट्स दी गई हैं. कुल मिलाकर 1381 परिवारों को इसका लाभ मिला है.
कहां-कहां बन रहे अस्थायी राहत स्थल
नाथनगर में महाशय ड्योढ़ी, टीएनबी कॉलेजिएट, चर्च मैदान, बाल निकेतन और इवनिंग कॉलेज (ओल्ड कैंपस) को अस्थायी शरण स्थल बनाया गया है. वहीं, जगदीशपुर प्रखंड के लिए पॉलिटेक्निक कॉलेज को राहत केंद्र के रूप में तैयार किया गया है.
इन जगहों पर पीड़ितों के ठहरने, भोजन, पानी, शौचालय और पशुओं के चारे की व्यवस्था तेजी से की जा रही है. पानी के दो-दो टैंकर, चापाकल, अस्थायी शौचालय और सामुदायिक किचन जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं.
इसे भी पढ़ें-
भागलपुर में सुधा मिल्क पार्लर का उद्घाटन, डीएम ने दिए राहत के निर्देश
वार्ड 10 के नवनिर्वाचित पार्षद गुनेश्वर मंडल ने ली शपथ, आज से ऑन ड्यूटी
भोलानाथ फ्लाईओवर; पांचवीं बार भेजी गई डिजाइन, रेलवे की जांच में अटका निर्माण