Featured Image

Chief Justice of India: सभी जजों की सहमति से एक फैसला लिया गया कि अब से सभी जज अपनी संपत्ति का ब्यौरा सार्वजनिक करेंगे. जस्टिस खन्ना के अनुसार जजों की संपत्ति की जानकारी सुप्रीम कोर्ट की वेबसाइट पर अपलोड की जाएगी. सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस संजीव खन्ना ने सभी जजों के साथ एक फुल कोर्ट मीटिंग की. इस मीटिंग में सभी जजों की सहमति से फैसला लिया गया कि अब से सभी जज अपनी संपत्ति का ब्यौरा सार्वजनिक करेंगे.

किस वजह से लिया गया फैसला?

लाइव लॉ की एक रिपोर्ट के अनुसार, सुप्रीम कोर्ट की तरफ से पारदर्शिता को बढ़ाने के उद्देश्य से यह निर्णय लिया गया है. यह मीटिंग 1 अप्रैल को रखी गई थी. जजों द्वारा इस फैसले को लेने की एक और वजह हाल ही में दिल्ली हाई कोर्ट के न्यायाधीश जस्टिस यशवंत वर्मा के आधिकारिक आवास पर कथित रूप से भारी मात्रा में नकद रुपये का पाए जाना बताया गया है. इस फैसले के बाद यह उम्मीद की जा रही है कि इससे न्यायपालिका के सदस्यों की वित्तीय पारदर्शिता बनी रहेगी.

मुख्य न्यायाधीश को सौंपनी होगी संपत्ति का ब्यौरा

सभी जजों को अपनी संपत्ति की जानकारी भारत के मुख्य न्यायाधीश को सौंपनी होगी. जो जानकारी को सुप्रीम कोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड करने की पूरी प्रक्रिया की निगरानी करेंगे. मीटिंग में प्रस्ताव पारित हुआ है. हालांकि, यह अभी स्पष्ट नहीं है कि जानकारी किस फॉर्मेट में और कब तक सार्वजनिक कर दी जाएगी.

पश्चिम बंगाल की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

इसे भी पढ़ें

सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, पश्चिम बंगाल के 25 हजार शिक्षकों और स्कूल स्टाफों को लगा झटका

इस फैसले से पहले तक सुप्रीम कोर्ट के जज अपनी संपत्ति की जानकारी मुख्य न्यायाधीश को दिया करते थे, जो कि सार्वजनिक नहीं थी. इस नए पहल के बाद जजों की संपत्ति की जानकारी सार्वजनिक हो जाएगी.

Google न्यूज़HelloCities24 फेसबुक पेज और HelloCities24 ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @HelloCities24

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज हिंदी में सबसे पहले पढ़ें एचसी24 न्यूज़ पर. सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज वेबसाइट एचसी24 न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, पॉलिटिक्स, खेल, मनोरंजन से जुड़ी खबरें.

अन्य संबंधित खबरें: