Home राष्ट्रीय Chhangur Baba: यूपी से मुंबई तक ईडी की बड़ी छापेमारी, कितना पैसा मिला?

Chhangur Baba: यूपी से मुंबई तक ईडी की बड़ी छापेमारी, कितना पैसा मिला?

0
Chhangur Baba: यूपी से मुंबई तक ईडी की बड़ी छापेमारी, कितना पैसा मिला?
यूपी से मुंबई तक ईडी की बड़ी छापेमारी

Chhangur Baba: उत्तर प्रदेश के बलरामपुर से लेकर मुंबई तक फैले कथित धर्मगुरु छांगुर बाबा के 14 ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने गुरुवार सुबह तड़के छापेमारी शुरू की. धर्मांतरण और विदेशी फंडिंग जैसे गंभीर मामलों में दर्ज ECIR के बाद यह कार्रवाई की गई है. जांच में बाबा के 40 बैंक खातों में 106 करोड़ रुपये के लेनदेन का पता चला है, जिनमें से अधिकतर फंड मध्य पूर्व देशों से आए थे. ईडी को शक है कि यह पैसा अवैध रूप से धर्मांतरण और राष्ट्र विरोधी गतिविधियों में खर्च किया गया.

बलरामपुर में 12 और मुंबई में 2 ठिकानों पर छापे

ईडी की यह कार्रवाई सुबह 5 बजे शुरू हुई. उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले के उतरौला में छांगुर बाबा से जुड़े 12 ठिकानों और मुंबई के 2 स्थानों पर छापेमारी की गई. न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार, ये छापे बाबा और उनसे जुड़े संगठनों की संदिग्ध फंडिंग, मनी लॉन्ड्रिंग और विदेशी लेनदेन को लेकर किए गए हैं.

Also Read-बिहार में 4 वियतनामी नागरिक गिरफ्तार, जानें किस तरह के लगे हैं आरोप

Also Read-पटना के अस्पताल में गैंगवार! पैरोल पर छूटे अपराधी को ऑपरेशन थिएटर के बाहर भूना

किस तरह का लगा है आरोप?

ईडी की जांच में सामने आया है कि जमालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा पर धर्मांतरण कराने, साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने और विदेशों से भारी मात्रा में फंड प्राप्त करने के गंभीर आरोप हैं. ये फंड कथित तौर पर अवैध तरीके से प्राप्त कर भारत में धर्मांतरण समेत अन्य गतिविधियों में खर्च किए गए. इन गतिविधियों को राष्ट्रीय सुरक्षा के लिहाज़ से गंभीर माना गया है.

40 बैंक खातों में 106 करोड़, जांच की जद में सहयोगी और बैंक अधिकारी

प्रवर्तन निदेशालय ने मनी लॉन्ड्रिंग निरोधक अधिनियम (PMLA) के तहत केस दर्ज करते हुए 9 जुलाई को छांगुर बाबा के खिलाफ ECIR फाइल की थी. शुरुआती जांच में उनके 40 बैंक खातों में कुल 106 करोड़ रुपये से अधिक की संदिग्ध रकम का पता चला है. यह फंड मुख्य रूप से खाड़ी देशों से आया बताया जा रहा है. ईडी ने बाबा से जुड़े ट्रांजैक्शन, संपर्क और संभावित नेटवर्क को खंगालने के लिए स्थानीय पुलिस, जिला प्रशासन और बैंकों से विस्तृत जानकारी भी मांगी है.

Also Read-जेल से बाहर आया और मौत ने घेर लिया — कौन था चंदन मिश्रा?

Also Read-बिन पानी सब सून, भारत के फैसले से तड़प उठा पाकिस्तान, चीन के साथ मिलकर रच रहा साजिश

Exit mobile version