- HelloCities24 स्पेशल
- Home
- Shravani Mela Live
- एजुकेशन
- ऑटो
- कोलकाता
- क्राइम
- खेल
- जनरल नॉलेज न्यूज
- जमशेदपुर
- झारखंड
- टेक्नोलॉजी
- धनबाद
- धर्म
- नौकरी न्यूज
- पटना
- पश्चिम बंगाल
- पूर्णिया
- पॉलिटिक्स
- बड़ी खबर
- बिजनेस
- बिहार
- बिहार चुनाव
- बॉलीवुड
- बोकारो
- भागलपुर
- भोजपुरी सिनेमा
- मनोरंजन
- मुजफ्फरपुर
- मौसम
- रांची
- राज्य
- राशिफल
- राष्ट्रीय
- रिजल्ट
- लाइफ स्टाइल
- वर्ल्ड
- वीडियो

Ranchi News : झारखंड एटीएस और दिल्ली पुलिस की संयुक्त टीम ने रांची के इस्लामनगर इलाके में आज सुबह 10 सितंबर को तब्रक लॉज में छापेमारी की. कई घंटे चली इस तलाशी के दौरान पुलिस ने असहर दानिश नामक संदिग्ध को हिरासत में लिया. तलाशी के दौरान उसके पास से कई डिजिटल उपकरण, दस्तावेज और एक हथियार बरामद हुआ. प्रारंभिक जांच में पता चला कि वह आईएसआईएस से जुड़े होने की आशंका में है और संगठन के लिए सक्रिय था.
पलामू जिले में भी छापेमारी
सिर्फ रांची ही नहीं, दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और झारखंड एटीएस ने पलामू जिले में भी छापेमारी की. यहां से एक अन्य संदिग्ध को हिरासत में लिया गया और उससे पूछताछ की जा रही है. इन कार्रवाईयों के बाद इलाके में भय और तनाव फैल गया है. स्थानीय लोग डर के मारे घरों में बंद नजर आए. सुरक्षा एजेंसियों की लगातार गश्त से यह स्पष्ट होता है कि राज्य में सक्रिय आतंकी नेटवर्क पर नजर रखी जा रही है.
गिरफ्तारी कैसे संभव हुई?
सूत्रों के अनुसार, दिल्ली पुलिस को सूचना मिली थी कि रांची में आईएसआईएस का संदिग्ध असहर दानिश छिपा हुआ है. सूचना मिलने के बाद देर रात पुलिस रांची पहुंची और झारखंड एटीएस के सहयोग से तलाशी अभियान शुरू किया. तीसरे ताले पर छानबीन के दौरान पुलिस ने उसके पास से हथियार बरामद किया. इसके बाद और गहन जांच में कई डिजिटल दस्तावेज और एक लिक्विड भी मिला, जिसे संभावित विस्फोटक माना जा रहा है.
दानिश का जानें पिछला रिकॉर्ड, पूछताछ जारी
इसे भी पढ़ें-नेपाल में बिगड़े हालात, स्थिरता भारत के लिए बेहद जरूरी, पीएम मोदी चिंतित
दानिश बोकारो जिले के पेटरवार का रहने वाला है. दिल्ली में उसके खिलाफ पहले से ही एक मामला दर्ज था. स्पेशल सेल लंबे समय से उसकी तलाश कर रही थी. अब उसे हिरासत में लेकर गहन पूछताछ की जा रही है. अधिकारियों का कहना है कि पूछताछ से उसके नेटवर्क और गतिविधियों की महत्वपूर्ण जानकारी मिल सकती है.
झारखंड में ISIS कनेक्शन
झारखंड में पहले भी समय-समय पर आईएसआईएस से जुड़े मामले सामने आए हैं. हाल के वर्षों में एटीएस ने 5 से 10 संदिग्धों को हिरासत में लिया है, जिन्होंने कबूल किया कि वे संगठन के लिए सक्रिय थे और किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे थे. इस गिरफ्तारी से राज्य में सुरक्षा एजेंसियों की सतर्कता बढ़ गई है.
इलाके में तनाव भरी रही स्थिति तनाव
इस्लामनगर में तलाशी के दौरान इलाके की स्थिति तनावपूर्ण रही. लोग भयभीत दिखे क्योंकि सुरक्षा एजेंसियों की गश्त लगातार जारी थी और लॉज के अंदर तलाशी कई घंटे तक चली. स्थानीय प्रशासन ने सुरक्षा बढ़ा दी है और आसपास के क्षेत्रों में भी सतर्कता रखी जा रही है.
नेटवर्क का पता लगाने में जुटी पुलिस
पुलिस अब दानिश के साथ-साथ उसके नेटवर्क का पता लगाने के लिए लगातार पूछताछ कर रही है. अधिकारियों का कहना है कि पूछताछ से यह भी स्पष्ट हो सकेगा कि वह कब से संगठन में था और किस प्रकार की योजनाओं में शामिल था. इसके आधार पर आगे की कार्रवाई तय की जाएगी.
इसे भी पढ़ें-
अफगानिस्तान का विजयी आगाज, राशिद खान बोले- अभी कमी दूर करनी है