Featured Image

Ranchi News : रांची के रातू थाना क्षेत्र अंतर्गत तिलता रिंग रोड स्थित कचरा डंपिंग यार्ड के पास बुधवार की रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. पलामू जिले के गहर पठार निवासी 48 वर्षीय सच्चिदानंद सिंह, पिता नंदकिशोर सिंह, की अज्ञात ऑटो से टक्कर लगने के कारण मौत हो गई.

सच्चिदानंद सिंह टेंडर स्थित झारखंड जगुआर में आरक्षी के पद पर कार्यरत थे और वर्तमान में रातू रिंग रोड के बुद्ध विहार कॉलोनी में किराए के मकान में रहते थे. घटना की जानकारी के अनुसार, वह देर रात ड्यूटी समाप्त कर मोटरसाइकिल से घर लौट रहे थे. इसी दौरान रास्ते में अचानक एक अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी. हादसा इतना गंभीर था कि मौके पर ही उनकी मौत हो गई.

घटना की सूचना मिलते ही रातू थाना पुलिस मौके पर पहुंची. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया गया और आवश्यक कार्रवाई पूरी करने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया. अचानक हुई इस दुर्घटना से परिवार और सहकर्मियों में शोक का माहौल है.

इसे भी पढ़ें-

‘मेरी मां का अपमान, देश की बेटी का अपमान’ – पीएम मोदी का भावुक बयान

इजरायल का यमन पर सबसे बड़ा एयरस्ट्राइक; हमले में PM और सेना प्रमुख समेत कई अधिकारियों की मौत

कोर्ट के फैसले से ट्रंप को लगा झटका, बोले– टैरिफ अब भी लागू

अन्य संबंधित खबरें: