Home राष्ट्रीय Breaking News : आप विधायक अमानतुल्लाह खान के घर ED की रेड! संजय सिंह बोले- लगातार जारी है मोदी की तानाशाही

Breaking News : आप विधायक अमानतुल्लाह खान के घर ED की रेड! संजय सिंह बोले- लगातार जारी है मोदी की तानाशाही

0
ED Raid on Amanatullah Khan

ED Raid on Amanatullah Khan:आप के विधायक अमानतुल्लाह खान के घर इडी की रेड पड़ी है. वे ओखला से विधायक हैं और इस रेड से उनकी मुश्किलें और बढ़ सकती हैं, क्योंकि, अमानतुल्लाह खान पर ईडी पहले भी कार्रवाई कर चुकी है. दिल्ली वक्फ बोर्ड केस को लेकर उन्हें पूछताछ के लिए भी बुलाया जा चुका है. दिल्ली वक्फ बोर्ड केस की जांच ईडी के पास है.

ED Raid on Amanatullah Khan.

ED Raid on Amanatullah Khan: आप के विधायक अमानतुल्लाह खान के घर ED की रेड पड़ी है. वे ओखला से विधायक हैं. ईडी की टीम उनके घर पर जब छापेमारी के लिए पहुंची है, अमानतुल्लाह खान ने उनको घर में प्रवेश करने से रोका. दरअसल, इडी के साथ स्थानीय पुलिस की टीम मौजूद नहीं थी. इस स्थिति को देखते हुए, स्थानीय पुलिस को बुलाया गया है. ईडी की टीम वक्फ बोर्ड मामले की जांच के सिलसिले में अमानतुल्लाह खान के घर पहुंची है. अमानतुल्लाह खान पर ईडी पहले भी कार्रवाई कर चुकी है. दिल्ली वक्फ बोर्ड केस को लेकर उन्हें पूछताछ के लिए भी बुलाया जा चुका है. दिल्ली वक्फ बोर्ड केस की जांच ईडी के पास है.  सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर उन्होंने एक पोस्ट में कहा कि ईडी के अधिकारी उन्हें गिरफ्तार करने पहुंचे हैं. आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने जांच एजेंसी की रेड का वीडियो शेयर कर कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ईडी की तानाशाही लगातार जारी है.

अमानतुल्लाह खान ने एक्स पर लिखा

अमानतुल्लाह खान ने एक्स(twitter) पर लिखा है कि “मेरे घर अभी ईडी के लोग मुझे गिरफ्तार करने पहुंचे हैं.” कुछ देर बाद संजय सिंह ने छापेमारी का वीडियो शेयर करते हुए कहा, “ईडी की निर्दयता देखिए. अमानतुल्लाह खान पहले ईडी की जांच में शामिल हुए. उनसे आगे के लिए समय मांगा. उनकी सास को कैंसर है, उनका ऑपरेशन हुआ है. घर में सुबह-सुबह धावा बोलने पहुंच गए. अमानतुल्लाह के खिलाफ कोई सबूत नहीं है, लेकिन मोदी की तानाशाही और ईडी की गुंडागर्दी जारी है.”

अमानतुल्लाह की पत्नी ने बोली-मां को कुछ भी हुआ तो कोर्ट लेकर जाऊंगी

आप राज्यसभा सांसद ने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें अमानतुल्लाह खान की पत्नी को यह बोलेते सुना जा सकता है कि “मेरी मां को कैंसर है और उनका ऑपरेशन हुआ है. वह खड़ी भी नहीं हो पा रही हैं. अगर मेरी मां को कुछ भी हुआ तो मैं आपको कोर्ट लेकर जाऊंगी.” इस दौरान बैकग्राउंड में एक अन्य शख्स को भी अमानतुल्लाह की सास का हाल बताते हुए सुना जा सकता है. 

मनीष सिसोदिया का भी सामने आया रिएक्शन

आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया का भी रिएक्शन सामने आया है. उनका कहना है कि BJP के खिलाफ आवाज उठाने वालों को दबाना ED का काम हो गया है. बीजेपी के खिलाफ आवाज उठाने वाले लोगों को गिरफ्तार कर रही है. सिसोदिया ने एक पोस्ट में कहा, “ईडी का बस यही काम रह गया है. बीजेपी के खिलाफ उठने वाली हर आवाज को दबा दो. तोड़ दो. जो टूटे नहीं, दबे नहीं, उसे गिरफ्तार करके जेल में डाल दो.”

Exit mobile version