Box Office : फिल्मी गलियारों में इस वक्त कई बड़ी फिल्में दर्शकों का मनोरंजन कर रही हैं. पिछले हफ्ते रिलीज़ हुई फिल्मों का असर अब बॉक्स ऑफिस पर साफ दिखने लगा है. मंगलवार का दिन खासकर जॉली एलएलबी 3 के लिए बेहद फायदेमंद रहा. इसके उलट निशानची, मिराय और लोका चैप्टर 1 की आय में गिरावट दर्ज हुई.
‘जॉली एलएलबी 3’ की शानदार कमाई
अक्षय कुमार और अरशद वारसी की जॉली एलएलबी 3 ने रिलीज़ के पांचवें दिन यानी मंगलवार को 6.61 करोड़ रुपये जुटाए. सोमवार की तुलना में यह आंकड़ा बेहतर रहा, क्योंकि उस दिन फिल्म ने 5.5 करोड़ रुपये की कमाई की थी. पांच दिन में फिल्म का कुल कलेक्शन 65.61 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. दर्शकों की अच्छी प्रतिक्रिया को देखते हुए उम्मीद जताई जा रही है कि फिल्म का प्रदर्शन इस हफ्ते भी मजबूती से जारी रहेगा.
इसे भी पढ़ें-सुपरस्टार Mohanlal को मिला दादासाहेब फाल्के पुरस्कार, पीएम मोदी ने दी बधाई; बोले– प्रतिभा के प्रतीक
‘निशानची’ का कमजोर प्रदर्शन
अनुराग कश्यप की हालिया फिल्म निशानची को बॉक्स ऑफिस पर संघर्ष करना पड़ रहा है. 19 सितंबर को रिलीज़ हुई इस फिल्म ने मंगलवार को सिर्फ 6 लाख रुपये कमाए, जबकि सोमवार को यह 12 लाख रुपये तक पहुंची थी. पांच दिनों की कुल कमाई अभी केवल 1.11 करोड़ रुपये हो सकी है. यह फिल्म उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पा रही है.
‘मिराय’ की रफ्तार धीमी
तेजा सज्जा स्टारर मिराय 11 सितंबर को सिनेमाघरों में आई थी. पहले दिन फिल्म ने 13 करोड़ रुपये की मजबूत ओपनिंग की थी. लेकिन अब इसकी कमाई में धीरे-धीरे गिरावट देखी जा रही है. मंगलवार को फिल्म का कलेक्शन 1.72 करोड़ रुपये रहा, जो सोमवार के 1.8 करोड़ से थोड़ा कम है.
अब तक 12 दिनों में फिल्म का कुल बिज़नेस 82.52 करोड़ रुपये हो चुका है. फिल्म में मांचू मनोज भी खलनायक की भूमिका निभाते नजर आ रहे हैं.
बॉक्स ऑफिस का असली रुख सामने आएगा
मंगलवार का दिन साफ तौर पर जॉली एलएलबी 3 के लिए सफल साबित हुआ. वहीं, निशानची और मिराय जैसी फिल्मों की कमाई घटती नजर आई. अब सबकी निगाहें सप्ताहांत पर टिकी हैं, जिससे बॉक्स ऑफिस का असली रुख सामने आएगा.
इसे भी पढ़ें-
टाइगर श्रॉफ की एक्शन फिल्म ने पहले दिन मचाया धमाका, कमाई में बनाया रिकॉर्ड
टाइगर श्रॉफ और संजय दत्त के धमाकेदार एक्शन से फैंस उत्साहित
आयुष्मान-रश्मिका की ‘थामा’ ने मचाई सनसनी, दिवाली पर हिट होगी या फ्लॉप?
सैयारा की ब्लॉकबस्टर पर भावुक हुए बॉबी देओल, बोले – जैसे अपने बच्चे की जीत देखी
रजनीकांत की ‘कुली’ ने वॉर 2 को एडवांस बुकिंग में पछाड़ा, 16 करोड़ की कमाई
नेशनल अवॉर्ड्स में शाहरुख खान का जलवा, रानी मुखर्जी बनीं बेस्ट एक्ट्रेस, देखिए पूरी लिस्ट