Featured Image

Dadasaheb Phalke Award : भारतीय सिनेमा के दिग्गज कलाकार मोहनलाल विश्वनाथन नायर को वर्ष 2023 का दादासाहेब फाल्के पुरस्कार देने की घोषणा हुई है. चार दशक से अधिक लंबे करियर में 350 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके मलयालम सुपरस्टार को यह सर्वोच्च फिल्म सम्मान 23 सितंबर को 71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह में प्रदान किया जाएगा. अभिनेता, निर्देशक और निर्माता के रूप में 65 वर्षीय मोहनलाल का योगदान भारतीय कला जगत के लिए ऐतिहासिक माना जाता है.

पीएम मोदी ने कही खास बात

इसे भी पढ़ें-‘कुली’ की ग्रैंड सक्सेस पर बेटी सौंदर्या का रिएक्शन, बोलीं- अप्पा है पावरहाउस

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस उपलब्धि पर मोहनलाल को शुभकामनाएँ देते हुए उन्हें “उत्कृष्टता और बहुमुखी प्रतिभा का प्रतीक” बताया. उन्होंने कहा कि मलयालम सिनेमा और रंगमंच में दशकों तक शानदार योगदान देने वाले मोहनलाल का केरल की संस्कृति से गहरा रिश्ता रहा है. पीएम के मुताबिक, उन्होंने तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और हिंदी फिल्मों में भी अपनी अदाकारी की छाप छोड़ी है और उनका काम नई पीढ़ियों को प्रेरित करता रहेगा.

केंद्रीय मंत्री और नेताओं की बधाई

सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि मोहनलाल का सफर भारत की रचनात्मकता का प्रतिनिधित्व करता है. उन्होंने एक्स पर लिखा कि “केरल से लेकर वैश्विक मंच तक, मोहनलाल जी ने हमारी संस्कृति और आकांक्षाओं को नई पहचान दी है.”
कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने भी ट्वीट कर उन्हें सम्मान की शुभकामनाएँ दीं. उन्होंने कहा कि केरल के गौरव मोहनलाल को यह पुरस्कार मिलना हर प्रशंसक के लिए गर्व का क्षण है.

इसे भी पढ़ें-भोजपुरी टीवी पर धमाकेदार एंट्री: 2026 में आएगा पहला रियलिटी शो ‘प्यार का पंचायत’

सिनेमा का चमकता सितारा

मोहनलाल ने कई सुपरहिट फिल्मों में अभिनय किया है. उनकी चर्चित कृतियों में थानमात्रा, दृश्यम, वानप्रस्थम, मुंथिरिवल्लिकल थलिर्कुम्बोल और पुलीमुरुगन प्रमुख हैं. सहज और गहरे अभिनय के लिए उन्हें दो बार राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार, नौ बार केरल राज्य पुरस्कार और कई अंतरराष्ट्रीय सम्मान मिले हैं.
फिल्मों के अलावा उन्हें 2001 में पद्मश्री और 2019 में पद्मभूषण से भी सम्मानित किया जा चुका है.

इसे भी पढ़ें-

टाइगर श्रॉफ की एक्शन फिल्म ने पहले दिन मचाया धमाका, कमाई में बनाया रिकॉर्ड

टाइगर श्रॉफ और संजय दत्त के धमाकेदार एक्शन से फैंस उत्साहित

आयुष्मान-रश्मिका की ‘थामा’ ने मचाई सनसनी, दिवाली पर हिट होगी या फ्लॉप?

सैयारा की ब्लॉकबस्टर पर भावुक हुए बॉबी देओल, बोले – जैसे अपने बच्चे की जीत देखी

रजनीकांत की ‘कुली’ ने वॉर 2 को एडवांस बुकिंग में पछाड़ा, 16 करोड़ की कमाई

नेशनल अवॉर्ड्स में शाहरुख खान का जलवा, रानी मुखर्जी बनीं बेस्ट एक्ट्रेस, देखिए पूरी लिस्ट

अन्य संबंधित खबरें: