Home मनोरंजन बॉलीवुड Box Office Clash: ‘कुबेर’ बनाम ‘सितारे जमीन पर’ – सिर्फ कुछ लाख का फासला, कौन बनेगा वीकेंड किंग?

Box Office Clash: ‘कुबेर’ बनाम ‘सितारे जमीन पर’ – सिर्फ कुछ लाख का फासला, कौन बनेगा वीकेंड किंग?

0
Box Office Clash: ‘कुबेर’ बनाम ‘सितारे जमीन पर’ – सिर्फ कुछ लाख का फासला, कौन बनेगा वीकेंड किंग?
कौन बनेगा वीकेंड किंग?

Box Office Clash:धनुष और नागार्जुन की फिल्म ‘कुबेर’ और आमिर खान की ‘सितारे जमीन पर’ की टक्कर ने इस वीकेंड बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त हलचल मचा दी है. दोनों फिल्में 20 जून को रिलीज हुईं और तीन दिन के भीतर दोनों की कमाई लगभग बराबरी पर पहुंच चुकी है. अब रविवार की कमाई तय करेगी कि कौन बनेगा बॉक्स ऑफिस का असली बादशाह.

कुबेर की रफ्तार बनी चुनौती, तीन दिन में कमाए 33.49 करोड़ रुपये

शेखर कम्मुला के निर्देशन में बनी तेलुगु फिल्म ‘कुबेर’ ने साउथ रीजन में जबरदस्त ओपनिंग ली. फिल्म ने पहले दिन 13 करोड़, दूसरे दिन 17.61 करोड़ और तीसरे दिन अब तक 1.13 करोड़ की कमाई कर ली है. यानी कुल 33.49 करोड़ रुपये की कमाई के साथ ‘कुबेर’ टक्कर में आगे नजर आ रही है. फिल्म में धनुष, नागार्जुन और रश्मिका मंदाना जैसे बड़े सितारे हैं, जिनकी फैन फॉलोइंग का असर टिकट खिड़की पर साफ दिख रहा है.

Also Read-

Pahalgam Terror Attack : आतंकी हमले में मददगार निकले दो स्थानीय, NIA ने दबोचा

Air India हादसे की जांच में बड़ा नाम आया सामने, कौन है पायल अरोड़ा, जिन्हें माना जा रहा जिम्मेदा

आमिर खान की वापसी को मिला जोरदार रिस्पॉन्स, कमाई 33.32 करोड़ रुपये

तीन साल के बाद पर्दे पर लौटे आमिर खान की फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ को भी जबरदस्त ओपनिंग मिली. पहले दिन 11.7 करोड़, दूसरे दिन 21.7 करोड़ और तीसरे दिन अब तक 0.92 करोड़ की कमाई दर्ज की गई है. कुल नेट कलेक्शन 33.32 करोड़ रुपये है, जो ‘कुबेर’ से सिर्फ 17 लाख रुपये कम है. शाम तक यह आंकड़ा बदल सकता है और रविवार को एक बार फिर बाजी पलट सकती है.

अब तय करेगा संडे – कौन निकलेगा आगे?

दोनों फिल्मों के आंकड़े बेहद करीब हैं, और रविवार की कमाई से साफ हो जाएगा कि इस बॉक्स ऑफिस भिड़ंत में किसकी फिल्म दर्शकों का दिल जीत पाई. जहां ‘कुबेर’ को साउथ में ज़बर्दस्त सपोर्ट मिला है, वहीं ‘सितारे जमीन पर’ को हिंदी बेल्ट से भारी रिस्पॉन्स मिल रहा है. अब फाइनल मुकाबला वीकेंड की क्लोजिंग पर टिका है.

इसे भी पढ़ें-स्मार्ट सिटी का ‘स्मार्ट’ फेलियर: 6 करोड़ खर्च, आधे सिग्नल वर्षों से बंद, पानी में डूबे पैसे

Exit mobile version