31.2 C
Delhi
Sunday, July 6, 2025
- Advertisment -

BJP Manifesto 2nd Phase: दिल्ली की हर महिला को मासिक 2500 रुपये की दी जायेगी आर्थिक सहायता, बीजेपी ने खोला वादों का पिटारा

BJP Manifesto 2nd Phase: भाजपा ने अपने संकल्प पत्र के जरिए विभिन्न वर्गों के लिए कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की हैं, जिनमें शिक्षा, स्वास्थ्य, और सामाजिक सुरक्षा से जुड़ी योजनाएं शामिल हैं.

BJP Manifesto 2nd Phase: दिल्ली विधानसभा चुनाव की तैयारी जोरों पर है. महत्वकांझी योजनाओं की घोषणा की जा रही है. भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने भी संकल्प पत्र(Resolution Letter) जारी की है. यह संकल्प पत्र का दूसरा भाग है. जिसमें पार्टी ने युवाओं और असंगठित क्षेत्र के कामकाजी लोगों के लिए कई प्रमुख घोषणाएं की हैं. पार्टी के नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि अगर भाजपा की सरकार बनती है, तो दिल्ली के सरकारी संस्थानों में जरूरतमंद छात्रों को केजी से लेकर पीजी तक मुफ्त शिक्षा दी जाएगी.

भाजपा ने अपने संकल्प पत्र के जरिए विभिन्न वर्गों के लिए कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की हैं, जिनमें शिक्षा, स्वास्थ्य, और सामाजिक सुरक्षा से जुड़ी योजनाएं शामिल हैं.

जानिए क्या किया ऐलान?

  • दिल्ली के छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए 15 हजार रुपए की मदद दी जाएगी.
  • अनुसूचित जाति के छात्रों के लिए डॉक्टर भीमराव अंबेडकर स्टायपेंड योजना की शुरुआत की जाएगी, जिसके तहत हर माह 1000 रुपए का स्टायपेंड दिया जाएगा.
  • एक ऑटो टैक्सी वेलफेयर बोर्ड का गठन किया जाएगा, जो ड्राइवरों को 10 लाख रुपए का जीवन बीमा और 5 लाख रुपए का दुर्घटना बीमा प्रदान करेगा.
  • ड्राइवरों के बच्चों को स्कॉलरशिप भी दी जाएगी.
  • घरेलू सहायकों के लिए एक वेलफेयर बोर्ड बनाने का भी ऐलान किया गया, जिसके तहत माली, सफाईकर्मी या खाना बनाने वाले घरों में काम करने वाले लोगों को 10 लाख रुपए का जीवन बीमा और 5 लाख रुपए का दुर्घटना बीमा मिलेगा.
  • दिल्ली में चार लाख रेहड़ी पटरी वालों को बिना गिरवी रखे लोन प्रदान किया जाएगा.
  • दिल्ली की हर महिला को मासिक 2500 रुपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी,
  • गरीब महिलाओं को 500 रुपए में गैस सिलेंडर उपलब्ध कराया जाएगा.
  • झुग्गी-झोपड़ी के पास अटल कैंटीन खोले जाएंगे, जहां 5 रुपए में भरपेट भोजन मिलेगा.
  • पेंशन में वृद्धि और दिल्ली में केंद्र सरकार की अयुष्मान योजना लागू की जायेगी.

गरीब महिलाओं को 500 रुपये में गैस सिलेंडर देने की घोषणा

अनुराग ठाकुर ने संकल्प पत्र के तहत यह भी घोषणा की कि दिल्ली के छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए 15 हजार रुपए की मदद दी जाएगी. अनुसूचित जाति के छात्रों के लिए डॉक्टर भीमराव अंबेडकर स्टायपेंड योजना की शुरुआत की जाएगी, जिसके तहत हर माह 1000 रुपए का स्टायपेंड दिया जाएगा. भाजपा ने ऑटो-टैक्सी ड्राइवरों के लिए भी बड़ा वादा किया है. ठाकुर ने कहा कि भाजपा की सरकार बनने पर एक ऑटो टैक्सी वेलफेयर बोर्ड का गठन किया जाएगा, जो ड्राइवरों को 10 लाख रुपए का जीवन बीमा और 5 लाख रुपए का दुर्घटना बीमा प्रदान करेगा.

दिल्ली में चार लाख रेहड़ी पटरी वालों को बिना गिरवी रखे लोन प्रदान किया जाएगा. इसके अलावा, भाजपा ने आम आदमी पार्टी (आप) के शासनकाल के दौरान हुए घोटालों की जांच के लिए एसआईटी गठित करने का वादा किया है. अगर उसकी सरकार बनती है, तो दिल्ली की हर महिला को मासिक 2500 रुपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी, साथ ही गरीब महिलाओं को 500 रुपए में गैस सिलेंडर उपलब्ध कराया जाएगा. इसके अलावा, झुग्गी-झोपड़ी के पास अटल कैंटीन खोले जाएंगे, जहां 5 रुपए में भरपेट भोजन मिलेगा.

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज हिंदी में सबसे पहले पढ़ें HC24 NEWS पर. सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज वेबसाइट HC24 NEWS लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, पॉलिटिक्स, खेल, मनोरंजन से जुड़ी ख़बरें.

- Advertisement -

HelloCities24

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज हिंदी में सबसे पहले पढ़ें एचसी24 न्यूज़ पर. सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज वेबसाइट एचसी24 न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, पॉलिटिक्स, खेल, मनोरंजन से जुड़ी खबरें.

संबंधित खबरें
- Advertisment -

जरूर पढ़ें

- Advertisment -
Patna
overcast clouds
31.9 ° C
31.9 °
31.9 °
59 %
5.4kmh
100 %
Sat
32 °
Sun
38 °
Mon
37 °
Tue
38 °
Wed
37 °

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

- Advertisment -

अन्य खबरें

- Advertisment -
Close