
Haritalika Teej 2025: देशभर में सुहागिन महिलाएं आज पूरे उत्साह और आस्था के साथ हरितालिका तीज मना रही हैं. इस दिन माता पार्वती और भगवान शिव की पूजा कर महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र और सुखमय वैवाहिक जीवन की कामना करती हैं. ऐसे खास मौके पर अगर पति अपनी पत्नी को कोई प्यारा तोहफा दें तो उनका दिन और भी यादगार बन सकता है. इस पर्व पर गिफ्ट केवल भौतिक चीज़ नहीं, बल्कि रिश्ते में अपनापन और विश्वास का प्रतीक भी बन जाता है. आइए जानते हैं कुछ अनोखे गिफ्ट आइडियाज़, जिनसे आप अपनी जीवनसाथी के चेहरे पर मुस्कान ला सकते हैं.
पत्नी को खुश करने वाले तोहफों के आइडियाज़
खास डिजाइन की ज्वेलरी
गहनों का आकर्षण हर महिला के लिए अलग ही होता है. इस तीज पर आप पत्नी को यूनिक डिज़ाइन की ज्वेलरी दे सकते हैं. चाहे वह मंगलसूत्र हो, पेंडेंट, रिंग या ब्रेसलेट—एक सलीकेदार गहना आपके रिश्ते को और गहरा बना देगा.
इसे भी पढ़ें-हार्ट अटैक आने से 10 साल पहले मिलते हैं ये संकेत, पहचानकर बच सकती है जान
पारंपरिक परिधान
तीज जैसे त्योहार पर पारंपरिक परिधान की चमक सबसे अलग होती है. हरे रंग की सिल्क साड़ी, बनारसी या फिर खूबसूरत लहंगा पत्नी के लिए शानदार गिफ्ट साबित हो सकता है. यह न केवल त्योहार की शोभा बढ़ाएगा बल्कि पत्नी को भी खास महसूस कराएगा.
निजी अंदाज में लिखा खत या कार्ड
दिल की भावनाओं को शब्दों में पिरोना सबसे अनमोल तोहफा होता है. अगर आप पत्नी को अपनी भावनाएं जताना चाहते हैं तो उनके लिए खुद से लिखा खत या कार्ड गिफ्ट कर सकते हैं. यह तोहफा सालों तक उनकी यादों में बस जाएगा.
मेकअप और स्किनकेयर किट
अगर आपकी पत्नी को सजना-संवरना पसंद है तो उनकी मनपसंद ब्रांड का मेकअप या स्किनकेयर किट गिफ्ट करें. इसमें लिपस्टिक, आईलाइनर, फाउंडेशन, फेस मास्क और अन्य ज़रूरी ब्यूटी प्रोडक्ट शामिल हो सकते हैं. यह उपयोगी गिफ्ट उन्हें बेहद पसंद आएगा.
घर सजाने की चीजें
अगर पत्नी को घर सजाने का शौक है तो उन्हें वॉल पेंटिंग, डेकोरेटिव लैंप, पारंपरिक कुशन कवर या आधुनिक किचन गैजेट्स गिफ्ट करना बेहतरीन विकल्प है. इससे उनका शौक भी पूरा होगा और घर की खूबसूरती भी बढ़ेगी.
इसे भी पढ़ें-
AI सेहत के लिए कितना सुरक्षित? जानें कैसे चैटबॉट्स बन सकते हैं मेंटल हेल्थ का खतरा
Lipstick Reuse Hacks DIY: लिपस्टिक का दोबारा इस्तेमाल ऐसे करें कि सब पूछें ‘कौन-सा प्रोडक्ट है?’
Men’s Grooming Tips: महंगे कपड़े पहनकर भी लगते हो सस्ते? जानिए क्यों