Bihar News: बिहार के भागलपुर से एक बड़ी खबर सामने आयी है. बैंक प्रशासन ने ब्याज को लेकर हुई गड़बड़ी स्वीकार की है. इसके साथ ही लिखित माफीनामा देकर तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय (TMBU)को 12.36 लाख ब्याज की राशि लौटा दी गई है. यानी, बैंक धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय (टीएमबीयू) में बैंक ब्याज से जुड़ी धांधली मामले की जांच को लेकर कमेटी की बैठक हुई. बैठक में सदस्यों के सामने बैंक अधिकारी 36 विभागों का बैंक स्टेटमेंट लेकर पहुंचे थे. विवि सूत्रों के अनुसार, जांच कमेटी के समक्ष बैंक प्रशासन ने ब्याज को लेकर हुई गड़बड़ी स्वीकार की है. इसके साथ ही लिखित माफीनामा दी है साथ ही विवि को 12.36 लाख ब्याज की राशि लौटा दी गई है.
विश्वविद्यलय के सदस्यों ने कहा- पैनल इंटरेस्ट बैंक को देना होगा
विश्वविद्यलय के सदस्यों ने कहा है कि दो साल में ब्याज का पैनल इंटरेस्ट बैंक को देना होगा. इस मामले में कमेटी जल्द ही कुलपति प्रो. जवाहर लाल को अनुशंसा के साथ रिपोर्ट सौंपेगी. साथ ही भैरवा तालाब मामले को लेकर जांच कमेटी के सदस्य निरीक्षण के लिए पहुंचे थे. स्थल पर पहुंचे जांच कमेटी सदस्यों ने बताया कि आशंका जताई गयी है कि वहां गलत तरीके से विवि को अंधेरे में रखकर मछली पालन कर मोटी रकम कमाई की जा रही है.
इसे भी पढ़ें
- म्यांमार की मदद के लिए भारत से NDRF की टीम रवाना, दल में खोजी कुत्ते भी शामिल
- विक्रमशिला सेतु का मेंटेनेंस के लिए टेंडर जारी, अगले साल 31 मार्च तक चलेगा काम
- एक्शन थ्रिलर ‘सिकंदर’ बड़े पर्दे पर रिलीज, स्क्रीन पर सलमान खान को देख सिनेमाघर में झूमने लगे दर्शक
- ओडिशा में रेल हादसा, कामाख्या एक्सप्रेस के 11 AC डिब्बे बेपटरी-Video
यूनिवर्सिटी के बीच हुए करार की होगी समीक्षा
भागलपुर नगर निगम और टीएनबी यूनिवर्सिटी के बीच हुए करार की समीक्षा होगी. निगम को पत्र लिखा जाएगा और पिछले आठ सालों में प्रतिवर्ष 20 लाख रुपये की दर से राजस्व विश्वविद्याल को उपलब्ध कराए. ऐसा नहीं किए जाने पर विवि प्रशासन की ओर से कड़ी करवाई किया जायेगा.