Home राज्य बिहार Bihar News: मधुबनी में गंडक नदी में डूबे चार युवक, टेंट धोने के बाद नहाने गए थे, तलाश में जुटी NDRF

Bihar News: मधुबनी में गंडक नदी में डूबे चार युवक, टेंट धोने के बाद नहाने गए थे, तलाश में जुटी NDRF

0
Bihar News: मधुबनी में गंडक नदी में डूबे चार युवक, टेंट धोने के बाद नहाने गए थे, तलाश में जुटी NDRF
Lavc57.107.100

Bihar News: मधुबनी जिले के भितहा थाना क्षेत्र स्थित सेमरबारी ठोकर पर बुधवार को गंडक नदी में नहाने गए चार युवक डूब गए. सभी युवक टेंट धोने के बाद स्नान कर रहे थे. सूचना मिलते ही गांव में अफरा-तफरी मच गई. घटनास्थल पर प्रशासन और एनडीआरएफ की टीम तलाश में जुटी है, लेकिन समाचार प्रेषण तक शव बरामद नहीं किए जा सके थे.

टेंट धोने गए थे युवक, नहाने के दौरान हुआ हादसा

घटना की जानकारी के अनुसार, धनहा थाना क्षेत्र के खालवा पट्टी निवासी टेंट व्यवसायी नसरुद्दीन अंसारी के साथ 10 से अधिक कर्मी टेंट की धुलाई के लिए सेमरबारी ठोकर पर पहुंचे थे. काम के बाद कुछ युवक गंडक नदी में नहाने लगे. इसी दौरान अधिक गहराई में चले जाने से चार युवक डूब गए.

डूबने वालों की पहचान हुई

डूबे युवकों की पहचान महताब गद्दी (17), पिता- सफी मोहम्मद गद्दी, जुमादिन गद्दी (18), पिता- इस्लाम गद्दी, आसम्महमद गद्दी, पिता- झेंगत गद्दी और नेयाज गद्दी (16), पिता- बचई गद्दी के रूप में हुई है. सभी युवक कठार पंचायत के खालवा पट्टी गांव के रहने वाले हैं.

घटनास्थल पर जुटे अधिकारी और ग्रामीण

घटना की सूचना मिलते ही मधुबनी सीओ नंदलाल राम, भितहा सीओ मनोरंजन शुक्ला, धनहा इंस्पेक्टर अमित कुमार सिंह, भितहा थानाध्यक्ष राकेश कुमार, धनहा थानाध्यक्ष धर्मबीर कुमार भारती और राजस्व अधिकारी अमरेंद्र कुमार घटनास्थल पर पहुंचे. ग्रामीणों और नाविकों की मदद से स्थानीय गोताखोरों द्वारा तलाश की जा रही है. एनडीआरएफ की टीम भी सर्च ऑपरेशन में लगी हुई है.

गांव में पसरा मातम

घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के सैकड़ों ग्रामीण घटनास्थल पर जुट गए हैं. खालवा पट्टी गांव में मातम का माहौल है. सभी परिजन सदमे में हैं और लगातार मौके पर निगरानी कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें-
Exit mobile version