
Nalanda Medical College: नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल (NMCH) के इंटर्न डॉक्टरों ने शनिवार को स्टाइपेंड बढ़ाने की मांग को लेकर अस्पताल परिसर में जोरदार प्रदर्शन किया. छात्रों का कहना है कि बिहार में हर तीन साल पर इंटर्नशिप स्टाइपेंड की समीक्षा होनी चाहिए, लेकिन पांच साल बीत जाने के बाद भी अब तक इसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है.
पांच साल से रुका स्टाइपेंड
इंटर्न डॉक्टरों का आरोप है कि उन्हें अब भी वही 20 हजार रुपये मासिक स्टाइपेंड मिल रहा है, जो पांच साल पहले तय किया गया था. उनका कहना है कि पड़ोसी राज्यों में इंटर्न्स को इससे कहीं अधिक राशि दी जा रही है. छात्रों ने मांग की है कि बिहार सरकार तुरंत इसका रिवीजन कर उनके स्टाइपेंड को दोगुना करे.
इसे भी पढ़ें-वोटर अधिकार यात्रा छोड़ राहुल गांधी खेतों में उतरे, मखाना किसानों से की सीधी बातचीत
सरकार पर लगाया लापरवाही का आरोप
छात्रों का कहना है कि इस मसले को लेकर उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे से भी मुलाकात की थी, मगर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया. प्रदर्शनकारी इंटर्न्स ने चेतावनी दी है कि अगर दो दिनों के भीतर उनकी मांगें पूरी नहीं हुईं तो वे मंगलवार से अस्पताल की ओपीडी समेत सभी नियमित चिकित्सा सेवाओं का बहिष्कार करेंगे.
प्रशासन सुलह की कोशिश में
अस्पताल प्रबंधन ने प्रदर्शनकारी छात्रों से बातचीत शुरू कर दी है और समाधान निकालने का आश्वासन दिया है. हालांकि छात्रों का रुख अब भी सख्त बना हुआ है.
इसे भी पढ़ें-
देश के इस राज्य में BEd नामांकन प्रक्रिया ठप! कॉलेजों में सन्नाटा, छात्रों का भविष्य संकट में
ऑनलाइन गेमिंग पर कड़ा कानून: कमाई पर तीन साल की जेल; 1 करोड़ का जुर्माना, राष्ट्रपति ने दी मंजूरी