Home क्राइम Raja Raghuvanshi Murder Case: इंदौर के कारोबारी राजा रघुवंशी हत्याकांड के सभी आरोपी 8 दिन की रिमांड पर

Raja Raghuvanshi Murder Case: इंदौर के कारोबारी राजा रघुवंशी हत्याकांड के सभी आरोपी 8 दिन की रिमांड पर

0
Raja Raghuvanshi Murder Case: इंदौर के कारोबारी राजा रघुवंशी हत्याकांड के सभी आरोपी 8 दिन की रिमांड पर

Raja Raghuvanshi Murder Case:  इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी हत्याकांड में शामिल सभी पांच आरोपियों को कोर्ट ने आठ दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है. पुलिस ने बुधवार को सभी को कोर्ट में पेश किया, जिसके बाद कोर्ट ने हिरासत की अनुमति दी. इस मामले में राजा की पत्नी सोनम मुख्य आरोपी है, जिसे मंगलवार देर रात गाजीपुर से मेघालय लाया गया. वहीं, चार अन्य आरोपियों को ट्रांजिट रिमांड पर बुधवार को मेघालय पहुंचाया गया.

हनीमून मनाने मेघालय पहुंचे थे राजा, पत्नी ने रची थी हत्या की साजिश

24 वर्षीय सोनम के साथ राजा रघुवंशी 23 मई को हनीमून मनाने मेघालय के सोहरा इलाके पहुंचे थे. इसके बाद दोनों अचानक लापता हो गए. दो जून को राजा का शव एक खड्ड में बरामद हुआ, जिसके बाद हत्या की गुत्थी धीरे-धीरे सुलझने लगी. जांच में सामने आया कि सोनम ने अपने साथियों के साथ मिलकर पति की हत्या की साजिश रची थी. सोनम को उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से गिरफ्तार किया गया, जबकि उसके चार साथी मध्य प्रदेश के इंदौर से पकड़े गए.

अपराध स्थल पर रीकंस्ट्रक्शन करेगी एसआईटी

विशेष जांच दल (SIT) इस हत्याकांड की कड़ियों को जोड़ने और घटनाक्रम का रीकंस्ट्रक्शन करने के लिए आरोपियों की पुलिस रिमांड मांग रही थी. इसके तहत इंदौर से गिरफ्तार चार आरोपियों को 6 दिन की हिरासत दी गई थी, जबकि सोनम को 3 दिन की. अब कोर्ट के आदेश के बाद सभी को संयुक्त रूप से 8 दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है. पुलिस अब घटनास्थल पर साजिश की पुष्टि करने और साक्ष्य जुटाने की दिशा में काम कर रही है.

इसे भी पढ़ें-
Exit mobile version