Bihar Elections: तेजस्वी यादव ने साफ शब्दों में खुद को महागठबंधन की तरफ से बताया सीएम फेस

Featured Image

Bihar Elections: बिहार चुनाव से पहले तेजस्वी यादव ने बड़ा एलान कर दिया है. तेजस्वी यादव ने पटना में ‘मुसहर-भुइयां महारैली’ में खुद को सीएम उम्मीदवार घोषित किया है. उन्होंने नीतीश कुमार पर भाजपा के प्रभाव का आरोप लगाया और रोजगार, आवास, आरक्षण पर वादे किए. तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार को लेकर कहा कि नीतीश जी हमारे अभिवावक हैं. आज उनको देखकर चिंता होती है. भाजपा ने उनको हाईजैक कर लिया है. मोदी जी भी 11 सालों से पीएम हैं. अभी चुनाव में कूद-कूद के लोग आएंगे. मोदी जी सब गुजरात को दे दिया. शराबबंदी कानून पर शोषण हो रहा है.

और क्या बोले तेजस्वी ?

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने ‘मुसहर-भुइयां महारैली सह संवाद कार्यक्रम’ में कहा कि जिस दिन बिहार में राजद की सरकार बनेगी और जिस दिन सीएम बनेगा. तेजस्वी आपको बसाने का काम करेगा. आपको रोजगार देने का काम करेगा.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

तेजस्वी की उम्र कच्ची है, मगर जुबान कच्ची नहीं है

वहीं तेजस्वी यादव ने कहा कि भाजपा पिछड़े, दलित हिन्दुओं के अधिकार को समाप्त कर रही है. सरकार बनेगी तो माई बहन योजना लाकर 2500 हर महीने देंगे. जिस दिन आपका भाई तेजस्वी सीएम बनेगा, जो नाले के किनारे बसे हुए हैं सबको पक्का घर देंगे. पंद्रह साल पुराना गाड़ी चलाने की इजाजत नहीं देती है सरकार. अब पुरानी गाड़ी को छोड़िए. पुरानी गाड़ी खटारा हो चुकी है. तेजस्वी की उम्र कच्ची है. लेकिन, जुबान कच्ची नहीं है.

Google न्यूज़HelloCities24 फेसबुक पेज और HelloCities24 ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @HelloCities24

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज हिंदी में सबसे पहले पढ़ें एचसी24 न्यूज़ पर. सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज वेबसाइट एचसी24 न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, पॉलिटिक्स, खेल, मनोरंजन से जुड़ी खबरें.

अन्य संबंधित खबरें: