Featured Image

Bihar Crime: मुजफ्फरपुर जिले के रामपुरहरि थाना क्षेत्र स्थित धर्मपुर गांव में एक पिता ने अपनी ही 12 वर्षीय बेटी की गला दबाकर हत्या कर दी. पिता जेल से निकल घर लौटा ही था कि उन्होंने इस वारदात को अंजाम दे दिया. इस घटना से हर कोई स्तब्ध है कि एक बाप अपनी ही बेटी की जान कैसे ले सकता है. मृत किशोरी की पहचान शिवानी कुमारी के रूप में हुई है. घटना के बाद गांव में मातम पसरा है.

हत्या के मामले में जमानत पर छूटकर आया था घर

बताया जा रहा है कि आरोपी अरुण कुमार सहनी कुछ दिन पहले ही दिल्ली की जेल से हत्या के एक मामले में जमानत पर छूटकर घर आया था. गांव लौटने के बाद से ही उसका व्यवहार असामान्य था. सोमवार देर रात किसी बात को लेकर पिता-पुत्री के बीच कहासुनी हो गई. गुस्से में आकर अरुण ने अपनी मासूम बेटी की गला दबाकर हत्या कर दी. घटना के बाद परिजनों ने जब बच्ची को बेसुध देखा तो उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

आरोपी पिता गिरफ्तार

रामपुरहरि थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. बच्ची के चाचा जगलाल सहनी के बयान पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की और आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया गया है. थानाध्यक्ष सुजीत कुमार मिश्रा के अनुसार मामले की जांच की जा रही है.

इसे भी पढ़ें

आरोपी से की जा रही पूछताछ

ग्रामीणों ने बताया कि अरुण दिल्ली में रहते हुए एक हत्या के मामले में लंबे समय तक जेल में बंद था. घटना के बाद गिरफ्तार आरोपी पिता से पूछताछ कर रही है और हत्या के पीछे के असली कारणों का पता लगाने की कोशिश में जुटी है.

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज हिंदी में सबसे पहले पढ़ें एचसी24 न्यूज़ पर. सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज वेबसाइट एचसी24 न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, पॉलिटिक्स, खेल, मनोरंजन से जुड़ी खबरें.

अन्य संबंधित खबरें: