Home खेल Bhagalpur News: खिलाड़ियों के लिए होटलों की हुई बुकिंग, 04 मई से होगा खेल का आगाज

Bhagalpur News: खिलाड़ियों के लिए होटलों की हुई बुकिंग, 04 मई से होगा खेल का आगाज

0
होटलों की जांच करते डीडीसी

Bhagalpur News: खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 बिहार के तहत भागलपुर में 4 मई से तीरंदाजी और बैडमिंटन खेल प्रतियोगिता का आगाज होगा और यह 14 मई तक चलेगा. खेल प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए जिला प्रशासन द्वारा कई तैयारी की जा रही है.

इसी क्रम में भारत के विभिन्न राज्यों से आए हुए खिलाड़ियों को बेहतर सुविधा उपलब्ध हो सके, इसके लिए शहर के प्रतिष्ठित होटलों को आरक्षित किया गया है. सभी होटलों में खिलाड़ियों के लिए आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध हो, इसे सुनिश्चित करने के लिए जिला पदाधिकारी के निर्देश के आलोक में उप विकास आयुक्त ने बुधवार को आरक्षित सभी होटलों की जांच कराई गई.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

उप विकास आयुक्त द्वारा स्वयं राजहंस एवं होटल चिन्मय की सुविधा एवं कमरों की जांच की गई. भूमि सुधार उप समाहर्ता सदर, भागलपुर एवं प्रशिक्षु उप समाहर्ता सोनाली द्वारा होटल अशोका ग्रैंड की जांच की गई.।पुलिस उपाधीक्षक 2 एवं निशांत कुमार बैडमिंटन प्रशिक्षक द्वारा विद्या विहार, रेजिडेंसी होटल की जांच की गई.

इसे भी पढ़ें

डीआरडीए के डायरेक्टर एवं उद्योग महाप्रबंधक द्वारा होटल निहार एवं तप्त सुधा तथा जिला खेल पदाधिकारी भागलपुर द्वारा होटल गैलेक्सी की जांच जिला पदाधिकारी द्वारा दी गई.

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज हिंदी में सबसे पहले पढ़ें एचसी24 न्यूज़ पर. सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज वेबसाइट एचसी24 न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, पॉलिटिक्स, खेल, मनोरंजन से जुड़ी खबरें.

Exit mobile version