Featured Image

Bhagalpur News: भागलपुर जिले में गंगा का जलस्तर तेज़ी से बढ़ते हुए भयावह स्थिति पैदा कर रहा है. खतरे के निशान 33.68 मीटर से काफी ऊपर बह रही गंगा शनिवार रात नौ बजे तक 34.50 मीटर तक पहुंच गई, जो 2021 के उच्चतम स्तर 34.86 मीटर से महज 36 सेंटीमीटर कम है. केंद्रीय जल आयोग के अनुसार पानी हर घंटे आधा सेंटीमीटर की दर से बढ़ रहा है. कई दियारा और निचले इलाकों में बाढ़ का पानी घरों में घुस चुका है, जिससे लोग मवेशियों समेत ऊंचे स्थानों या राहत शिविरों में शरण लेने लगे हैं. प्रशासन ने कई क्षेत्रों में अलर्ट जारी कर राहत कार्य तेज कर दिया है.

मुंगेर और लखीसराय में बाढ़ का प्रकोप

मुंगेर जिले में गंगा के उफान से पीड़ित परिवार बबुआ घाट और समाहरणालय के समीप केसी सुरेंद्र बाबू पार्क में तंबू लगाकर रह रहे हैं. लखीसराय सदर प्रखंड के साबिकपुर, सामनडीह, दामोदरपुर, गढ़ी बिशनपुर और रेहुआ गांव की सड़कों तक पानी पहुंच गया है.

इसे भी पढ़ें-बाढ़ राहत शिविरों का भागलपुर DM ने किया निरीक्षण, लोगों से लिया फीडबैक

भागलपुर के हालात बिगड़े

भागलपुर शहर के तिलकामांझी विश्वविद्यालय मार्ग, सबौर रोड और कई मोहल्लों में पानी घुस चुका है. सबौर, कहलगांव, गोराडीह, बिहपुर, गोपालपुर और नाथनगर प्रखंड के कई गांव जलमग्न हैं. गोपालपुर की नौ पंचायतों में से पांच पूरी तरह बाढ़ की चपेट में हैं, जबकि कहलगांव के दियारा क्षेत्र में आवागमन ठप हो गया है. नाथनगर और आसपास के दियारा इलाकों में लोग अपना घर छोड़कर सुरक्षित स्थानों पर जा रहे हैं.

इसे भी पढ़ें-कुरमाहाट–हंसडीहा के बीच बढै़त हॉल्ट स्टेशन का शिलान्यास, क्षेत्रीय यात्रियों को मिलेगा लाभ

अन्य संबंधित खबरें: