Home बिहार भागलपुर सिटी Bhagalpur News: विश्व पर्यावरण दिवस पर भागलपुर में खास पहल; पौधरोपण के साथ मच्छर मुक्ति अभियान

Bhagalpur News: विश्व पर्यावरण दिवस पर भागलपुर में खास पहल; पौधरोपण के साथ मच्छर मुक्ति अभियान

0
वृक्षारोपण के साथ मच्छर मुक्ति अभियान

Bhagalpur News: विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में, भागलपुर के लाजपत पार्क मैदान में एक विशेष वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम का शुभारंभ महापौर डॉ बसुंधरा लाल ने किया, जहां उन्होंने “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के तहत पौधे लगाए. यह पहल नगर विकास एवं आवास विभाग, बिहार के तत्वाधान में पूरे राज्य के नगर निकायों में चलाई जा रही है, जिसका उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देना है.

इसी अवसर पर, महापौर ने मच्छर जनित बीमारियों की रोकथाम के लिए एक विशेष टीम को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. यह टीम शहर में फॉगिंग और एंटी-लार्वा छिड़काव का कार्य करेगी, जिससे मानसून से पहले बीमारियों के खतरे को कम किया जा सके. सरकार की यह पहल पर्यावरण संरक्षण और जन स्वास्थ्य दोनों ही दिशाओं में एक सराहनीय कदम है.

इस कार्यक्रम में भागलपुर नगर निगम के उप महापौर, शशक्त स्थाई समिति के सदस्यगण, सम्मानित पार्षदगण और निगम के अन्य अधिकारीगण भी उपस्थित रहे.

इसे भी पढ़ें-
Exit mobile version