Site icon HelloCities24

Bhagalpur News: सैंडिस कंपाउंड में पाथ वे पर बाइकर्स का कब्जा, खतरे में मॉर्निंग वॉक

सैंडिस कंपाउंड में पाथ वे पर बाइकर्स का कब्जा

सैंडिस कंपाउंड में पाथ वे पर बाइकर्स का कब्जा

Bhagalpur News: सैंडिस कंपाउंड के पाथ वे पर इन दिनों मनचले युवक बाइक लेकर घूमते नजर आते हैं. ये बाइकर्स तेज रफ्तार में पाथ वे पर बाइक चलाते हैं, जिससे सुबह टहलने वाले लोगों को काफी दिक्कत होती है. मॉर्निंग वॉकरों का कहना है कि कभी भी कोई दुर्घटना हो सकती है.

रानी सिन्हा ने जताई चिंता, कहा- अब सुरक्षित नहीं रहा कंपाउंड

तिलकामांझी हनुमान पथ की रहनेवाली रानी सिन्हा ने कहा कि वह हर दिन सुबह सैर के लिए सैंडिस कंपाउंड जाती हैं. लेकिन अब वह खुद को असुरक्षित महसूस करती हैं. युवकों की टोली बिना रोकटोक बाइक लेकर अंदर जाती है और पाथ वे पर ही दौड़ लगाती है.

चिकित्सकीय सलाह पर शुरू किया मॉर्निंग वॉक, अब डर लगने लगा

आदमपुर घाट रोड के चंदन कुमार ने बताया कि डॉक्टर की सलाह पर उन्होंने मॉर्निंग वॉक शुरू किया. लेकिन यहां की अव्यवस्था और बाइकर्स के कारण अब टहलना भी मुश्किल हो गया है. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन से शिकायत की जायेगी.

सुरक्षा व्यवस्था धराशायी, बिना रोक-टोक घुसते हैं बाइकर्स

खेलो इंडिया के कारण कुछ समय के लिए कंपाउंड बंद था, लेकिन खुलते ही अराजकता लौट आयी. सुरक्षा गार्ड की मौजूदगी न होने से कोई भी बाइक लेकर परिसर में घुस जाता है. लोगों ने मांग की है कि परिसर की सुरक्षा व्यवस्था फिर से सख्त की जाये.

इसे भी पढ़ें-
Exit mobile version