- HelloCities24 स्पेशल
- Home
- Shravani Mela Live
- एजुकेशन
- ऑटो
- कोलकाता
- क्राइम
- खेल
- जनरल नॉलेज न्यूज
- जमशेदपुर
- झारखंड
- टेक्नोलॉजी
- धनबाद
- धर्म
- नौकरी न्यूज
- पटना
- पश्चिम बंगाल
- पूर्णिया
- पॉलिटिक्स
- बड़ी खबर
- बिजनेस
- बिहार
- बिहार चुनाव
- बॉलीवुड
- बोकारो
- भागलपुर
- भोजपुरी सिनेमा
- मनोरंजन
- मुजफ्फरपुर
- मौसम
- रांची
- राज्य
- राशिफल
- राष्ट्रीय
- रिजल्ट
- लाइफ स्टाइल
- वर्ल्ड
- वीडियो

Bhagalpur News : मोटे मुनाफे का लालच लोगों की जीवनभर की कमाई पर भारी पड़ रहा है. जालसाज भारी मुनाफा देने का झांसा देकर चंद मिनटों में पीड़ित की मेहनत की गाढ़ी कमाई को ठग रहे हैं. भागलपुर में ऐसे मामले लगातार सामने आ रहे हैं, एक युवक से ठग शेयर बाजार में मुनाफा का झांसा देकर एक युवक से 33 लाख रुपये की ठगी कर ली गयी है. इस मामले में सन्हौला भगवानपुर के मो गुलजार ने साइबर थाना में धोखाधड़ी की प्राथमिकी दर्ज करायी है. साइबर थाना मामले की जांच में जुट गयी है.
Bhagalpur News : जालसाज भारी मुनाफा देने का झांसा देकर चंद मिनटों में पीड़ित की मेहनत की गाढ़ी कमाई को ठग रहे हैं. भागलपुर में एक युवक से ठग शेयर बाजार में मुनाफा का झांसा देकर एक युवक से 33 लाख रुपये की ठगी कर ली गयी है. इस मामले में सन्हौला भगवानपुर के मो गुलजार ने साइबर थाना में धोखाधड़ी की प्राथमिकी दर्ज करायी है. साइबर थाना मामले की जांच में जुट गयी है. सन्हौला भगवानपुर निवासी मो गुलजार ने साइबर थाना में धोखाधड़ी की प्राथमिकी दर्ज करायी है.
लिंक के जरिये एक ग्रुप में जुड़ा, पहले हुआ फायदा और फिर नुकसान
पीड़ित ने पुलिस को बताया कि 22 मई 2024 को एक अनजान नंबर से लिंक उसके मोबाइल पर आया था. उस लिंक के जरिये एक ग्रुप में जुड़ गया. उस ग्रुप पर शेयर बाजार के बारे में जानकारी का उल्लेख किया गया था. इसमें बताया गया था कि कौन से शेयर का भाव क्या रहेगा. कौन से शेयर में ज्यादा लाभ मिल सकता है. इसको लेकर गुलजार भी इन्वेस्टमेंट करने लगा. शुरुआती दौर में शेयर में पैसा लगाने के बाद फायदा होने से उसने कुछ पैसे की निकासी किया. फिर 33 लाख रुपये का शेयर खरीदा. जब अकाउंट से निकासी का प्रयास किया, तो पैसा नहीं निकला.
ग्रुप एडमिन से फोन पर किया संपर्क, कहा-50 लाख जमा करने पर निकलेगा पैसा
पीड़ित गुलजार ने ग्रुप के एडमिन से किसी तरह संपर्क किया. एडमिन ने कहा कि 50 लाख रुपये जमा करने पर ही पैसा निकलेगा. मो गुलजार ने पुलिस को बताया कि उसके साथ ठगी किया गया है. इसे लेकर पीड़ित ने साइबर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. साइबर थाना मामले की जांच कर रही है.