Site icon HelloCities24

Bhagalpur News: ठनका गिरने से चाची-भतीजी की मौत; दो अन्य जख्मी, एक और की ट्रेन से कटकर मौत

Bhagalpur News: भागलपुर में कहलगांव प्रखंड के शिवनारायणपुर थाना क्षेत्र मथुरापुर पंचायत के टिकलूगंज गांव में शनिवार दोपहर बाद तेज आंधी-बारिश के दौरान ठनका (बिजली) गिरने से दो लोगों की मौत हो गई. मृतकों की पहचान दीपक यादव की पत्नी पूजा देवी (35) और राजेश यादव की पुत्री रानी कुमारी (12) के रूप में हुई है. दोनों रिश्ते में चाची-भतीजी थीं.

घटना की सूचना मिलने पर शिवनारायणपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्रवाई के बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. परिजनों ने बताया कि चाची-भतीजी घर से सटे मिर्धाचक बहियार में मकई की फसल देखने गई थीं. इसी बीच, करीब ढाई बजे तेज आंधी के साथ जोरदार बारिश शुरू हो गई. बारिश से बचने के लिए दोनों बहियार में ही एक नीम के पेड़ के नीचे खड़ी हो गईं. दुर्भाग्यवश, आकाशीय बिजली सीधे पेड़ पर गिरी, जिसकी चपेट में आने से दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. ग्रामीणों ने बताया कि नीम के पेड़ के नीचे तीन अन्य बच्चे दूसरी ओर खड़े थे, जो बाल-बाल बच गए.
मृतक पूजा देवी आंशिक रूप से दिव्यांग थीं. उनके दो बेटे और एक बेटी है. पति दीपक यादव और बड़ा बेटा दिलखुश कुमार पुणे में मजदूरी करते हैं. मृतक रानी कुमारी तीन बहनों और एक भाई में तीसरे नंबर पर थी.

ठनका गिरने से दो जख्मी

पीरपैंती के गोकुल मथुरा गांव में भी ठनका गिरने से तेलिया बांध के रोहित मुर्मु (18) और बाखरपुर के सोमनाथ सोरेन (22) जख्मी हो गए. यह घटना आम के बगीचे में आम तोड़ते समय हुई. दोनों जख्मी को रेफरल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉ. कृष्णा कुमार ने उनका इलाज किया. चिकित्सक ने बताया कि दोनों खतरे से बाहर हैं.

दुमका-पटना एक्सप्रेस की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत

सुलतानगंज-जमालपुर रेलखंड पर शनिवार शाम दुमका-पटना एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की कटकर मौत हो गई. आरपीएफ पुलिस ने बताया कि पश्चिमी छोर के रेलवे ओवरब्रिज अप लाइन के किमी 330 के 29 समीप एक पुरुष की कटकर मौत हुई है. शव को कब्जे में लेकर उसकी पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है. मृतक की उम्र लगभग 50 वर्ष बताई जा रही है.

Exit mobile version