Home राष्ट्रीय Bangladesh Violence : हिंदुओं पर हमले से चिंतित हैं PM मोदी, लाल किले से कहा-हालात जल्द होंगे सामान्य

Bangladesh Violence : हिंदुओं पर हमले से चिंतित हैं PM मोदी, लाल किले से कहा-हालात जल्द होंगे सामान्य

0

Bangladesh Violence : बांग्लादेश में हिंसा थम नहीं रही है. हिंदुओं के प्रति अत्याचार की खबर प्रतिदिन आ रही है. मामले पर गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बात की. पीएम मोदी ने उम्मीद जताई कि बांग्लादेश में हालात जल्द सामान्य होंगे और वहां हिंदू तथा दूसरे अल्पसंख्यक समुदायों की सुरक्षा सुनिश्चित होगी.

Bangladesh Violence Against Hindu

Bangladesh Violence Against Hindu: पीएम मोदी ने लाल किले से कहा कि बांग्लादेश में जो कुछ हुआ है उससे पूरा देश चिंतित ळै. आशा है कि बांग्लादेश में हालात जल्द सामान्य होंगे. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को उम्मीद जताई कि बांग्लादेश में हालात जल्द सामान्य होंगे और वहां हिंदू और दूसरे अल्पसंख्यक समुदायों की सुरक्षा सुनिश्चित होगी. उन्होंने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किले की प्राचीर से अपने संबोधन में यह भी कहा कि बांग्लादेश की विकास यात्रा को लेकर शुभेच्छा रहेगी. मोदी ने कहा, ‘‘बांग्लादेश में जो कुछ हुआ है उसको लेकर पड़ोसी देश के नाते हमें चिंता होना स्वाभाविक है. मैं आशा करता हूं कि वहां हालात जल्द सामान्य होंगे. 140 करोड़ देशवासियों की चिंता यह है कि वहां हिंदू, अल्पसंख्यक समुदाय की सुरक्षा सुनिश्चित हो.”

हिंदू समुदाय को निशाना बनाया गया

बांग्लादेश में पिछले दिनों प्रधानमंत्री शेख हसीना के इस्तीफा देने के बाद से कई हिंदू मंदिरों, हिंदू समुदाय के लोगों के घरों और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में तोड़फोड़ की खबरें हैं. नौकरियों में विवादास्पद कोटा प्रणाली को लेकर शेख हसीना नीत सरकार के खिलाफ हिंसक विरोध प्रदर्शन के बाद देश में अव्यवस्था का माहौल हो गया.

Exit mobile version