Featured Image

Avasaneshwar Temple Accident: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी स्थित अवसानेश्वर मंदिर में सावन सोमवार की सुबह अफरातफरी मच गई जब अचानक बिजली का तार टूटकर टीन शेड पर गिर गया. करंट फैलते ही मौके पर भगदड़ मच गई. हादसे में मुबारकपुरा गांव निवासी 22 वर्षीय प्रशांत और एक अन्य श्रद्धालु की मौत हो गई. करीब 38 लोग घायल हुए हैं, जिनमें से कई को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसे के वक्त मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ थी. बताया जा रहा है कि एक बंदर बिजली के तार पर कूद गया था, जिससे वह टूटकर शेड पर जा गिरा और करंट फैल गया.

सुबह 3 बजे हुआ हादसा, शेड में फैल गया करंट

इसे भी पढ़ें-हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में भगदड़, 6 श्रद्धालुओं की मौत, कई घायल

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक हादसा तड़के करीब 3 बजे हुआ, जब मंदिर में हजारों श्रद्धालु जलाभिषेक के लिए उमड़े हुए थे. उसी दौरान बिजली का एक तार टूटकर टीन शेड पर गिरा, जिसमें करंट दौड़ने से कई श्रद्धालु चपेट में आ गए. भगदड़ की स्थिति बन गई. तुरंत पुलिस व प्रशासन मौके पर पहुंचा और घायलों को हैदरगढ़ और त्रिवेदीगंज स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया.

19 को करंट लगा, 2 की हालत नाजुक

बाराबंकी के डीएम शशांक त्रिपाठी ने बताया कि करीब 19 श्रद्धालु करंट की चपेट में आए हैं. घायलों में दो की हालत गंभीर है, जिन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया है. स्थिति अब नियंत्रण में है और मंदिर परिसर में शांति बनी हुई है.

मुख्यमंत्री ने जताया दुख, दिए राहत के निर्देश

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर गहरा शोक जताया है. उन्होंने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की और घायलों के समुचित इलाज के निर्देश दिए हैं. सीएम ने प्रशासन को राहत कार्य तेज करने और घटना की जांच कराने का भी आदेश दिया है.

इसे भी पढ़ें-बिजली का तार टूटने की अफवाह ने ली 6 श्रद्धालुओं की जान

इसे भी पढ़ें- हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में भगदड़, 6 श्रद्धालुओं की मौत, कई घायल

अन्य संबंधित खबरें: