Anant and Radhika Wedding: दिग्गज उद्योगपति और एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी और दवा जगत के दिग्गज उद्योगपति वीरेन मर्चेंट की बेटी राधिका मर्चेंट शुक्रवार को परिणय सूत्र में बंध गए.

जगद्गुरू शंकराचार्य का पारंपरिक तरीके से स्वागत करते अंबानी परिवार.

Anant and Radhika Wedding: विवाह के दूसरे दिन शनिवार को अंबानी परिवार ने कपल को आशीर्वाद देने के लिए मुंबई के जियो वर्ल्ड सेंटर में खास कार्यक्रम का आयोजन किया. कार्यक्रम का नाम शुभ आशीर्वाद रखा. इसमें देश-दुनिया के दिग्गज लोगों में नेताओं के साथ हिंदी और दक्षिण भारतीय सिनेमा जगत की हस्तियों, टॉप क्रिकेटर शामिल हुए. जगद्गुरू शंकराचार्य को भी आमंत्रण पर पहुंचे. मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के परिवार से सभी मेहमानों का खुद से स्वागत किया.

जगद्गुरू शंकराचार्य का पारंपरिक तरीके से किया गया स्वागत

‘शुभ आशीर्वाद’ समारोह में जब द्वारका पीठ के शंकराचार्य स्वामी सदानंद सरस्वती और ज्योतिर्मठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद पहुंचे, तो दूल्हे अनंत अंबानी के परिवार ने पारंपरिक तरीके से स्वागत किया. नीता अंबानी ने शंकराचार्य का आरती दिखाकर स्वागत किया. आरती भी अलग तरीके से किया गया. नीता अंबानी के हाथ में कलश था, जिसे खास तरीके से तैयार किया गया था. जब नीता शंकराचार्य को आरती दिखा रही थी, उस समय मुकेश अंबानी हाथ जोड़े किनारे खड़े नजर आ रहे थे.

अंबानी परिवार के समारोह में तुलसी पीठ के संस्थापक प्रमुख जगद्गुरु रामभद्राचार्य हुए शामिल

दिग्गज उद्योगपति के ‘शुभ आशीर्वाद’ समारोह में तुलसी पीठ के संस्थापक प्रमुख जगद्गुरु रामभद्राचार्य भी मुंबई के जियो वर्ल्ड सेंटर पहुंचे. वहां उन्हें भी अनंत अंबानी के पारिवार ने स्वागत किया.

अन्य संबंधित खबरें: