29.1 C
Delhi
Sunday, April 20, 2025
More
    Homeराष्ट्रीयAnnapurna Devi: मोदी कैबिनेट में अन्नपूर्णा देवी फिर मंत्री बनीं, दोबारा बनीं...

    Annapurna Devi: मोदी कैबिनेट में अन्नपूर्णा देवी फिर मंत्री बनीं, दोबारा बनीं हैं कोडरमा से  सांसद

    Annapurna Devi: पीएम मोदी की कैबिनेट में झारखंड के कोडरमा लोकसभा सीट से लगातार दूसरी बार चुनी गईं अन्नपूर्णा देवी को फिर से मंत्री बनाया गया है.

    Annapurna Devi Cabinet Minister: झारखंड के कोडरमा लोकसभा सीट से लगातार दूसरी बार चुनाव जीतकर संसद पहुंचीं अन्नपूर्णा देवी को एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कैबिनेट में मंत्री बनाया गया है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उन्हें रविवार (9 जून) को पद एवं गोपनीयता की शपथ ली. पहली बार लोकसभा का चुनाव जीतकर 2019 में वह सांसद बनीं, तो मोदी सरकार में मानव संसाधन विभाग का राज्यमंत्री बनाया गया था. अन्नपूर्णा देवी ने गजेंद्र सिंह शेखावत के बाद कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली.

    Annapurna Devi राजद छोड़कर आईं थीं भाजपा में

    अन्नपूर्णा देवी झारखंड की बड़ी नेता हैं. राष्ट्रीय जनता दल के टिकट पर उन्होंने लगातार 3 बार विधानसभा का चुनाव जीता. बिहार और झारखंड विधानसभा की सदस्य रहीं. वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव से ठीक पहले राष्ट्रीय जनता दल के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफा देकर वह भरतीय जनता पार्टी में शामिल हो गईं थीं. उन्हें लोकसभा का टिकट मिला और 4.5 लाख से अधिक मतों के अंतर से उन्होंने झारखंड विकास मोर्चा (जेवीएम) सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी को पराजित किया था. एकजुट विपक्ष के उम्मीदवार विनोद सिंह को 3.77 लाख से अधिक मतों के अंतर से हराने के बाद झारखंड की राजनीति में उनका कद और बड़ा हो गया है. एक बार फिर मंत्रिमंडल में उनका शामिल होना भी इस पर मुहर लगाता है.

    1998 में पति की मौत के बाद राजनीति में आईं अन्नपूर्णा देवी

    अन्नपूर्णा देवी ने 1998 में राजनीति में कदम रखा, जब उनके विधायक पति रमेश प्रसाद यादव की मौत हो गई. इसके बाद 2009 तक वह लगातार विधायक चुनी गईं. एक बार विधानसभा का उपचुनाव जीता और 3 बार विधानसभा चुनाव जीता. 2013 में हेमंत सोरेन की सरकार में जल संसाधन के सथ-साथ महिला एवं बाल विकास विभाग की भी मंत्री बनाईं गईं थीं.

    - Advertisement -
    संबंधित खबरें

    1 COMMENT

    Comments are closed.

    spot_img
    - Advertisment -
    Patna
    mist
    27 ° C
    27 °
    27 °
    78 %
    2.1kmh
    5 %
    Sun
    41 °
    Mon
    45 °
    Tue
    46 °
    Wed
    46 °
    Thu
    42 °

    अन्य खबरें