Home मनोरंजन बॉलीवुड राष्ट्रपति से मिले आमिर खान, दिखाई ब्लॉकबस्टर ‘सितारे ज़मीन पर’, जानिए क्या खास रहा इस मुलाकात में

राष्ट्रपति से मिले आमिर खान, दिखाई ब्लॉकबस्टर ‘सितारे ज़मीन पर’, जानिए क्या खास रहा इस मुलाकात में

0
राष्ट्रपति से मिले आमिर खान, दिखाई ब्लॉकबस्टर ‘सितारे ज़मीन पर’, जानिए क्या खास रहा इस मुलाकात में
राष्ट्रपति से मिले आमिर खान

Sitaare Zameen Par: बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान इन दिनों अपनी नई फिल्म सितारे जमीन पर की अपार सफलता के चलते सुर्खियों में हैं. चार दिनों में ही फिल्म ने वर्ल्डवाइड 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है. इसी बीच आमिर खान राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से राष्ट्रपति भवन में मिले और उन्हें फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग भी दिखाई. इस मुलाकात की तस्वीर राष्ट्रपति भवन के आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट से साझा की गई है, जिसमें आमिर खान सफेद कुर्ता और जींस में नजर आ रहे हैं.

राष्ट्रपति भवन में फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग

आमिर खान की यह मुलाकात केवल औपचारिक नहीं थी, बल्कि उन्होंने सितारे जमीन पर की विशेष स्क्रीनिंग भी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के लिए करवाई. यह फिल्म न्यूरोडाइवर्जेंट बच्चों की कहानी के माध्यम से खेल, संवेदना और संघर्ष को उजागर करती है. राष्ट्रपति भवन में इस तरह की स्क्रीनिंग न केवल कला का सम्मान है, बल्कि सामाजिक समझ और समावेश की दिशा में एक सशक्त कदम भी है.

Also Read-छावा की धाकड़ शुरुआत, सितारे जमीन पर और जाट की रफ्तार धीमी

स्टारकास्ट और निर्माण टीम

फिल्म का निर्देशन आर.एस. प्रसन्ना ने किया है, जिन्हें शुभ मंगल सावधान जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है. स्क्रिप्ट दिव्य निधि शर्मा ने लिखी है. फिल्म में आमिर खान के अलावा जेनेलिया देशमुख, अरौश दत्ता, गोपी कृष्ण वर्मा, वेदांत शर्मा और कई अन्य युवा कलाकार मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म को न सिर्फ दर्शकों से बल्कि समीक्षकों से भी खूब सराहना मिल रही है. यह 2018 की स्पैनिश स्पोर्ट्स-ड्रामा ‘कैंपियोन्स’ की रीमेक है.

Also Read-‘कुबेर’ बनाम ‘सितारे जमीन पर’ – सिर्फ कुछ लाख का फासला, कौन बनेगा वीकेंड किंग?

Exit mobile version