Featured Image

Patna News: राजधानी के अटल पथ पर सोमवार की शाम स्थिति अचानक बेकाबू हो गई. इंद्रपुरी इलाके में 15 अगस्त को दो बच्चों की संदिग्ध मौत की जांच को लेकर लोग आक्रोशित होकर सड़क पर उतर आए. शाम करीब 6 बजे के आसपास भीड़ ने पुलिस कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए विरोध प्रदर्शन शुरू किया, लेकिन धीरे-धीरे हालात हिंसक हो गए.

वाहनों को बनाया निशाना

प्रदर्शन के दौरान गुस्साए लोगों ने पहले रास्ता जाम किया और फिर राहगीरों पर हमला कर दिया. कई निजी वाहनों के शीशे तोड़े गए और कुछ गाड़ियों में आग भी लगा दी गई. देखते ही देखते बाइक और कारें बीच सड़क पर जलने लगीं. इस दौरान पुलिस को खदेड़ा गया और हालात बिगड़ते चले गए.

पुलिस पर हमला और हवाई फायरिंग

हंगामा थमने के बजाय और बढ़ गया. भीड़ ने मौके पर पहुंची पुलिस टीम पर भी हमला कर दिया. डायल-112 की बाइक और एक स्कॉर्पियो को आग के हवाले कर दिया गया. यहां तक कि महिलाओं से अभद्रता और राहगीरों से मारपीट की घटनाएं भी सामने आईं. स्थिति पर नियंत्रण पाने के लिए सिटी एसपी दीक्षा के नेतृत्व में मौजूद पुलिस बल ने हवाई फायरिंग कर भीड़ को तितर-बितर किया.

SSP का बयान

पटना एसएसपी कार्तिकेय शर्मा ने घटनास्थल पर पहुंचकर बताया कि बच्चों की मौत की जांच अभी जारी है और शुरुआती रिपोर्ट में हत्या का कोई सबूत नहीं मिला है. उन्होंने कहा कि “आज जिस तरह कानून-व्यवस्था हाथ में ली गई है, उसमें शामिल लोगों की पहचान हो चुकी है. सभी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा.”
उन्होंने यह भी कहा कि गाड़ियों को जलाने और पुलिस पर हमला करने जैसी घटनाएं सोची-समझी साजिश के तहत की गई हैं और इसमें शामिल किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा.

इसे भी पढ़ें-

बिहार में किसानों का उग्र प्रदर्शन; जबरन जमीन अधिग्रहण का आरोप

SSC टीचर भर्ती घोटाला; भागते-भागते गिरे विधायक, ED ने दीवार फांदते ही दबोचा

काली कमाई का फर्दाफाश! ठेकेदारों से सालाना 2 करोड़ वसूलता था पीएलएफआई चीफ

झारखंड में नयी शराब नीति लागू, 1 सितंबर से निजी हाथों में होगी खुदरा बिक्री

अन्य संबंधित खबरें: