- HelloCities24 स्पेशल
- Home
- Shravani Mela Live
- एजुकेशन
- ऑटो
- कोलकाता
- क्राइम
- खेल
- जनरल नॉलेज न्यूज
- जमशेदपुर
- झारखंड
- टेक्नोलॉजी
- धनबाद
- धर्म
- नौकरी न्यूज
- पटना
- पश्चिम बंगाल
- पूर्णिया
- पॉलिटिक्स
- बड़ी खबर
- बिजनेस
- बिहार
- बिहार चुनाव
- बॉलीवुड
- बोकारो
- भागलपुर
- भोजपुरी सिनेमा
- मनोरंजन
- मुजफ्फरपुर
- मौसम
- रांची
- राज्य
- राशिफल
- राष्ट्रीय
- रिजल्ट
- लाइफ स्टाइल
- वर्ल्ड
- वीडियो
ShahRukh Khan : बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान ने बॉलीवुड की कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया है और ये सफर 32 सालों से जारी है. आज वह किसी पहचान के मोहताज नहीं है. वे बॉलीवुड के सबसे रईस एक्टर होने के साथ ही सबसे पॉपुलर एक्टर में से एक हैं.

ShahRukh Khan : शाहरुख खान के साथ ही उनकी फैमिली भी काफी चर्चा में रहती है. शाहरुख की वाइफ गौरी खान भी काफी पॉपुलर हैं. वे इंटीरियर डिजाइनर होने के साथ ही फिल्म प्रोड्यूसर भी हैं. गौरी ने शाहरुख से साल 1991 में शादी की थी. लेकिन शादी की पहली ही रात शाहरुख अपनी पत्नी को मच्छरों से भरे कमरे में छोड़कर चले गए थे. वे जब आधी रात को लौटे तो गौरी को देखकर रोने लगे थे. इस किस्से के बारे में आइए बताते हैं.
शाहरुख फिल्म की शूटिंग में व्यस्त थे
शाहरुख और गौरी ने मुंबई से बाहर शादी की थी. शाहरुख खान ने जब गौरी से शादी की थी तब उनका बॉलीवुड में शुरुआती दौर था. वे तब स्ट्रगल कर रहे थे और उन दिनों फिल्म ‘दिल आशना है’ की शूटिंग में बिजी थे. इस फिल्म की प्रोड्यूसर और डायरेक्टर हेमा मालिनी थीं.
शाहरुख उन दिनों मुंबई में एक फ्लैट में रहा करते थे. लेकिन शाहरुख के दोस्त ने उनके लिए होटल में एक कमरा बुक करा दिया था. जब गौरी और शाहरुख शादी करके लौटे तब शाहरुख ने सोचा कि हेमा मालिनी को बता देना चाहिए कि वे मुंबई आ चुके हैं. उन्होंने हेमा को ये खबर दे दी. लेकिन हेमा मालिनी ने उनसे तुरंत सेट पर आने के लिए कह दिया था. शाहरुख अपनी साथ पत्नी गौरी को लेकर सेट पर पहुंच गए. हालांकि सेट पर हेमा मौजूद नहीं थीं. हेमा का काफी देर तक इंतजार किया लेकिन वे नहीं आईं. तब एक्टर ने अपनी पत्नी को मेकअप रुम में बैठा दिया. तब रात के 11 बजे रहे थे. लेकिन इसके बाद शाहरुख खान रात के दो बजे लौटे.
शाहरुख पत्नी के सामने रोने लगे थे
शाहरुख खान जब लौटे तो देखा कि हैवी जूलरी और मेकअप में उनकी वाइफ लोहे की कुर्सी पर बैठे-बैठे ही सो गई. शाहरुख ने अपनी सुहागरात वाले दिन का किस्सा सुनाते हुए कहा था कि, ‘मुझे उस दिन मेरे फैसले पर रोना आया था. वो गौरी की सुहागरात थी जो एक घटिया से मच्छर से भरे कमरे में इंतजार करते हुए कटी थी. मैंने गौरी को उठाया और उनसे कुछ नहीं कहा. उन्होंने भी मुझसे कुछ नहीं पूछा. इसके बाद हम चुपचाप टैक्सी कर होटल वापस आ गए थे.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज हिंदी में सबसे पहले पढ़ें HC24 News पर. सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज वेबसाइट HC24 News लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, पॉलिटिक्स, खेल, मनोरंजन से जुड़ी ख़बरें.