Featured Image

Bihar Weather Alert: बिहार के कई जिले इन दिनों भारी बारिश और बाढ़ की दोहरी मार झेल रहे हैं. खासकर उत्तर बिहार के इलाके जैसे चंपारण, मधुबनी, सुपौल और किशनगंज में हालात बेहद गंभीर हैं. राज्य के करीब दो दर्जन जिले बाढ़ से प्रभावित हैं और लाखों लोग प्रभावित हो चुके हैं. कई इलाकों में जनजीवन पूरी तरह ठप पड़ गया है.

लगातार जारी है बारिश का कहर

पटना, भागलपुर और पूर्णिया जैसे शहरों में भारी बारिश का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा. मौसम विभाग ने फिर से ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. बंगाल की खाड़ी में बने साइक्लोनिक सर्कुलेशन के कारण उत्तर बिहार में मानसून ब्रेक की स्थिति बन सकती है, लेकिन तत्काल राहत के आसार नहीं हैं. विभाग का कहना है कि बारिश राखी (19 अगस्त) तक जारी रह सकती है.

इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

7, 8 और 9 अगस्त को राज्यभर में तेज बारिश की संभावना है. गुरुवार को सुपौल, अररिया, रोहतास, औरंगाबाद और कैमूर जिलों में अति भारी वर्षा की चेतावनी है. दक्षिण बिहार में वज्रपात, तेज हवा और गरज के साथ बारिश की आशंका है. हवा की रफ्तार 30–40 किमी/घंटा तक हो सकती है. येलो अलर्ट जारी किया गया है।

इन जिलों में भी बारिश की संभावना

पटना, खगड़िया, कटिहार, पूर्णिया, जमुई, वैशाली, सहरसा और मधेपुरा के कुछ क्षेत्रों में भी वर्षा की संभावना जताई गई है. उत्तर बिहार के जिलों में वज्रपात और गरज-तड़प के साथ बारिश होने के संकेत हैं.

नदियों का बढ़ता कहर

गंगा, कोसी और गंडक नदियों का जलस्तर कई स्थानों पर खतरे के निशान से ऊपर है. पटना, समस्तीपुर, मुंगेर और कटिहार जैसे जिलों में निचले इलाकों में पानी भर चुका है. महावीर घाट, भद्र घाट और बुदेलटोली घाट जैसे स्थानों पर सड़कें डूब चुकी हैं. पाथवे लिंक रोड पर 3–4 फीट पानी होने के कारण गाड़ियों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है. गायघाट से नौजर घाट के बीच आवागमन पूरी तरह बंद कर दिया गया है.

इसे भी पढ़ें- डेब्यू से पहले ही Gaikwad की Exit! अचानक हटे, कोच भी रह गए सन्न

इसे भी पढ़ें-भारत-पाकिस्तान मैच कैंसिल! अंदरखाने क्या हुआ जो रद्द करना पड़ा

अन्य संबंधित खबरें: