Watch Video: रूस में भीषण भूकंप से हिली धरती, जापान तक में सुनामी अलर्ट

Featured Image

Russia Earthquake News: रूस के कामचटका प्रायद्वीप में बुधवार को 8.7 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप आया है. इसके बाद जापान, रूस और अमेरिका के कई हिस्सों में सुनामी की चेतावनी जारी की गई है. अमेरिकी भूगर्भीय सर्वेक्षण (USGS) के मुताबिक, भूकंप का केंद्र पेट्रोपावलोव्स्क कामचत्स्की से 133 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में, 74 किलोमीटर की गहराई में था.

दहशत में आए लोग, इमारतें हिलीं, अब तक कोई हताहत नहीं.

भूकंप के तेज झटकों के कारण रूस के पूर्वी इलाकों में लोग दहशत में आ गए. इमारतें हिलने लगीं और लोग घरों से बाहर निकलकर सुरक्षित स्थानों की ओर भागने लगे. फिलहाल किसी के घायल या हताहत होने की कोई खबर नहीं है.

जापान और रूस में सुनामी की आशंका, लहरें 3 मीटर तक पहुंच सकती हैं.

अमेरिकी राष्ट्रीय मौसम सेवा (NWS) ने सुनामी अलर्ट जारी करते हुए बताया कि जापान में एक मीटर और रूस में तीन मीटर से अधिक ऊंची समुद्री लहरें उठ सकती हैं. अलेउतियन द्वीपों के अट्टू से समालगा दर्रे तक अमेरिका के अलास्का क्षेत्र में भी चेतावनी दी गई है. इसके अलावा हवाई, गुआम और उत्तरी मारियाना द्वीप समूह के लिए भी सुनामी अलर्ट जारी किया गया है.

भारतीय नागरिकों के लिए गाइडलाइन जारी, सतर्क रहने की अपील.

सैन फ्रांसिस्को स्थित भारतीय महावाणिज्य दूतावास ने इस भूकंप के बाद संभावित सुनामी खतरे को देखते हुए अमेरिका के पश्चिमी तटीय राज्यों में रहने वाले भारतीय नागरिकों के लिए जरूरी दिशा-निर्देश जारी किए हैं. दूतावास ने कहा कि सभी नागरिक स्थानीय अधिकारियों द्वारा जारी चेतावनियों पर ध्यान दें और निम्नलिखित निर्देशों का पालन करें —

दूतावास ने भारतीय नागरिकों की सहायता के लिए एक आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है: +1-415-483-6629.

इसे भी पढ़ें-भारत ने 5 साल बाद उठाया बड़ा कदम, चीनी नागरिकों को फिर से मिलेगा टूरिस्ट वीजा

इसे भी पढ़ें-पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान की सियासी जमीन हिली! 7 भरोसेमंद नेता दोषी, 10 साल की कैद

अन्य संबंधित खबरें: