Featured Image

Watch Video : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अर्जेंटीना दौरे को लेकर वहां भारतीय मूल की कलाकारों में उत्साह चरम पर है. विशेष रूप से आनंदिनी दासी नामक कलाकार, जो अर्जेंटीना में जन्मीं और पिछले 20 वर्षों से भारत में रहकर शास्त्रीय नृत्य का प्रशिक्षण ले रही हैं, इस स्वागत समारोह का हिस्सा बनेंगी. उन्होंने कहा कि इस ऐतिहासिक मौके का हिस्सा बनना उनके लिए सम्मान और सौभाग्य की बात है.

मल्हारी और पुष्पांजलि से होगा पारंपरिक स्वागत

Also Read-चीन के राष्ट्रपति लापता! शी जिनपिंग की गैरहाजिरी ने बढ़ाया सियासी सस्पेंस

स्वागत कार्यक्रम में आनंदिनी दासी और उनकी टीम भारतीय शास्त्रीय नृत्य की दो प्रमुख विधाओं – कथक और भरतनाट्यम – के माध्यम से ‘मल्हारी’ और ‘पुष्पांजलि’ प्रस्तुत करेंगी. कलाकारों ने बताया कि वे इस दिन के लिए लंबे समय से मेहनत कर रहे थे और अब यह सपना सच होने जैसा है.

अर्जेंटीना में भारतीय संस्कृति की झलक

आनंदिनी दासी ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा कि उन्होंने भारत के ओडिशा में रहकर भरतनाट्यम और अन्य शास्त्रीय नृत्यों की गहरी शिक्षा ली है. उन्होंने कहा, “पीएम मोदी जैसे वैश्विक नेता का स्वागत करना मेरे लिए गर्व की बात है. हम उन्हें भारतीय संस्कृति और परंपरा की झलक देंगे और उम्मीद करते हैं कि उन्हें यह प्रस्तुति पसंद आएगी.”

कलाकारों में उत्साह, बोले– यह एक सम्मान

एक अन्य कलाकार ने कहा कि वे इस ऐतिहासिक अवसर के लिए बेहद उत्साहित हैं और चाहते हैं कि पीएम मोदी फिर कई बार अर्जेंटीना आएं. भारतीय संस्कृति से उनका लगाव इस प्रस्तुति के माध्यम से और प्रकट होगा. यह आयोजन सांस्कृतिक संबंधों को और प्रगाढ़ बनाने की दिशा में एक अहम कदम साबित होगा.

इसे भी पढ़ें-

क्या है MSP? जिसे नहीं जानते आधे से ज्यादा किसान, वही बना सकता है उन्हें मालामाल

 चौंकाने वाला खुलासा; गौतम अदाणी की सैलरी जानकर रह जाएंगे दंग!

RBI का बड़ा फैसला: रेपो रेट 0.50% घटाकर 5.50% हुआ, आम आदमी की EMI घटेगी!

मुकेश अंबानी का शिक्षा क्षेत्र में ऐतिहासिक पहल; ICT मुंबई को 151 करोड़ का भव्य दान

अन्य संबंधित खबरें: