Watch Video: रवींद्र जडेजा की हरकत से भड़के बेन स्टोक्स, पिच पर दौड़ को लेकर हुआ विवाद

Featured Image

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन एक तरफ जहां शुभमन गिल ने बर्मिंघम में ऐतिहासिक दोहरा शतक जड़ा, वहीं रवींद्र जडेजा अपने शानदार अर्धशतक के साथ चर्चा में रहे. लेकिन जडेजा ने पिच पर दौड़ के दौरान कुछ ऐसा कर दिया जिससे इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स और गेंदबाज क्रिस वोक्स नाराज हो गए. अंपायर ने भी उन्हें चेताया. इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

डेंजर एरिया में दौड़े जडेजा, अंपायर और इंग्लिश कप्तान ने जताई नाराजगी

87वें ओवर में जडेजा ने रन लेते समय पिच के ‘डेंजर एरिया’ के पास दौड़ लगा दी. अंपायर शर्फुद्दौला ने तुरंत उन्हें चेतावनी दी कि इस क्षेत्र में बार-बार दौड़ना खेल भावना के विपरीत है. लेकिन 89वें ओवर में एक बार फिर जडेजा वैसी ही दौड़ लगाते नजर आए, जिससे इंग्लैंड के गेंदबाज वोक्स और कप्तान स्टोक्स visibly नाराज हो गए. जडेजा ने सफाई दी कि वह पिच के किनारे भाग रहे थे, लेकिन विपक्षी टीम संतुष्ट नहीं दिखी.

Also Read-गडकरी ने खोला विकास का पुल, रांची को मिली एलिवेटेड कॉरिडोर की सौगात

गिल का दोहरा शतक, जडेजा का अर्धशतक, भारत का दबदबा

विवाद के बावजूद भारत की बल्लेबाजी में कोई रुकावट नहीं आई. शुभमन गिल ने शानदार अंदाज में दोहरा शतक (168 रन) पूरा किया, जबकि जडेजा ने 80 गेंदों में छह चौकों की मदद से 89 रन बनाए. इन दोनों की साझेदारी ने भारत को मजबूती दी. भारत ने पहले सत्र में 419/6 रन बना लिए थे और लंच के बाद 500 रन के पार पहुंच गया. जडेजा के आउट होने के बाद वाशिंगटन सुंदर क्रीज पर आए और गिल का साथ दिया.

जडेजा का फॉर्म शानदार, लेकिन मैदान पर आचार संहिता भी जरूरी

रवींद्र जडेजा ने बल्ले से एक बार फिर यह साबित किया कि वे टेस्ट क्रिकेट में कितने उपयोगी हैं, लेकिन उनकी फील्ड पर की गई हरकतों ने इंग्लिश खेमे को नाराज कर दिया. पिच पर दौड़ को लेकर विवाद और अंपायर की चेतावनी इस बात की याद दिलाती है कि खेल में अनुशासन भी उतना ही जरूरी है जितना प्रदर्शन.

इसे भी पढ़ें-

बिहार में AAP का अकेले चुनाव लड़ने का ऐलान, केजरीवाल बोले- बनाएंगे अपनी सरकार

कनाडा में भी बेरोजगारी का संकट; डिग्री के बाद भी नहीं मिल रही नौकरी

अन्य संबंधित खबरें: