Watch Video: लोकसभा में गरजे अमित शाह, कहा- विपक्ष को अपने देश के विदेश मंत्री पर भी भरोसा नहीं

Featured Image

Amit Shah Angry: लोकसभा में सोमवार को ऑपरेशन सिंदूर को लेकर चर्चा के दौरान सत्तापक्ष और विपक्ष के बीच तीखी नोकझोंक देखने को मिली. जब विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर इस ऑपरेशन को लेकर सरकार की ओर से बयान दे रहे थे, तब विपक्षी सांसद लगातार शोर-शराबा कर रहे थे और सवाल उठा रहे थे. इसी बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह अपनी सीट से खड़े हुए और विपक्ष पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि विपक्ष को भारत के विदेश मंत्री पर भरोसा नहीं है, बल्कि उन्हें किसी और देश की बातों पर अधिक विश्वास है.

‘विदेशी पर भरोसा, भारतीय मंत्री पर नहीं’ : अमित शाह

अमित शाह ने कहा, “मुझे इस बात पर आपत्ति है कि उन्हें (विपक्ष को) एक भारतीय विदेश मंत्री पर भरोसा नहीं है, बल्कि किसी और देश पर भरोसा है. मैं उनकी पार्टी में विदेशी के महत्व को समझ सकता हूं, लेकिन इसका यह मतलब नहीं कि उनकी सोच इस सदन पर थोपी जाए. यही कारण है कि वे आज भी विपक्ष में बैठे हैं और आने वाले 20 वर्षों तक वहीं बैठे रहेंगे.”

जयशंकर ने क्या कहा ऑपरेशन सिंदूर पर

विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने अपने बयान में कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत की कूटनीति का मुख्य केंद्र संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद था. चुनौती यह थी कि सुरक्षा परिषद को इस मुद्दे पर साथ लिया जाए, जबकि पाकिस्तान उसका सदस्य है. उन्होंने कहा कि दो मुख्य लक्ष्य थे– पहला, हमले की जवाबदेही तय करना और दूसरा, दोषियों को न्याय के कटघरे में लाना. उन्होंने बताया कि 25 अप्रैल को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के बयान में इस आतंकी हमले की कड़ी निंदा की गई और यह कहा गया कि आतंकवाद अंतरराष्ट्रीय शांति के लिए सबसे बड़ा खतरा है. सुरक्षा परिषद ने यह भी कहा कि इस हमले के अपराधियों और प्रायोजकों को जवाबदेह ठहराया जाए.

सरकार ने कहा– राष्ट्रीय सुरक्षा पर एकजुट हो सदन

सरकार की ओर से यह भी आग्रह किया गया कि राष्ट्रीय सुरक्षा और आतंकवाद जैसे गंभीर विषयों पर विपक्ष को राजनीति नहीं करनी चाहिए. अमित शाह और जयशंकर दोनों ने स्पष्ट किया कि यह समय देशहित में एकजुट होने का है, न कि मतभेद दिखाने का.

इसे भी पढ़ें-

‘मैच हाथ से निकल चुका था…’ गिल ने बताया कैसे उम्मीद जगी और भारत को बचा ले गए

डेब्यू से पहले ही Gaikwad की Exit! अचानक हटे, कोच भी रह गए सन्न

भारत-पाकिस्तान मैच कैंसिल! अंदरखाने क्या हुआ जो रद्द करना पड़ा

अन्य संबंधित खबरें: