Featured Image

iPhone 17 Series: एप्पल ने 9 सितंबर को नई iPhone 17 सीरीज पेश की थी और आज से इसकी बिक्री भारत में शुरू हो गई है. लॉन्च के बाद पहली सेल में ही दिल्ली और मुंबई के एप्पल स्टोर्स पर बड़ी भीड़ उमड़ पड़ी. ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स और अधिकृत रिटेलर्स पर भी सीरीज उपलब्ध है.

स्टोर पर मची अफरा-तफरी

नए iPhone को हाथ में लेने की दीवानगी इस कदर रही कि स्टोर के बाहर हालात बिगड़ गए. मुंबई में फैन्स आपस में भिड़ गए और धक्का-मुक्की से बात बढ़कर लात-घूंसे तक पहुँच गई. भीड़ काबू से बाहर होती देख सिक्योरिटी को दखल देना पड़ा.

लाइन में खड़े हजारों लोग

मुंबई के बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) वाले एप्पल स्टोर और दिल्ली के साकेत स्टोर पर ग्राहकों की भारी भीड़ दिखी. कई लोग पूरी रात स्टोर के बाहर डेरा डाले रहे ताकि सबसे पहले नया iPhone अपने पास ले सकें. सुबह तक लंबी कतारें और इंतजार का माहौल नजर आया.

iPhone 17 सीरीज की कीमतें

  • iPhone 17
    256GB – ₹82,900
    512GB – ₹1,02,900
    रंग – लैवेंडर, सेज, मिस्ट ब्लू, व्हाइट, ब्लैक
  • iPhone Air
    256GB – ₹1,19,900
    512GB – ₹1,39,900
    1TB – ₹1,59,900
    रंग – स्काई ब्लू, लाइट गोल्ड, क्लाउड व्हाइट, स्पेस ब्लैक
  • iPhone 17 Pro
    256GB – ₹1,34,900
    512GB – ₹1,54,900
    1TB – ₹1,74,900
    रंग – सिल्वर, डीप ब्लू, कॉस्मिक ऑरेंज
  • iPhone 17 Pro Max
    256GB – ₹1,49,900
    512GB – ₹1,69,900
    1TB – ₹1,89,900
    2TB – ₹2,29,900
    रंग – सिल्वर, डीप ब्लू, कॉस्मिक ऑरेंज

फीचर्स में बड़ा बदलाव

इस बार बेस मॉडल iPhone 17 सीधे 256GB से शुरू होता है, जबकि iPhone 16 का बेस वेरिएंट 128GB था। प्रोसेसर, कैमरा और डिस्प्ले में भी बड़े सुधार किए गए हैं. वहीं, iPhone 17 Pro Max पहली बार 2TB तक स्टोरेज ऑप्शन के साथ आया है, जो सीरीज का सबसे प्रीमियम मॉडल बनाता है.

इसे भी पढ़ें-

iPhone 17 सीरीज की प्री-बुकिंग आज से शुरू, जानें कहां और कितने में प्री-ऑर्डर कर सकते हैं

Oppo K13 Turbo Pro 5G vs Poco F7 5G: जानिए कौन देगा आपके पैसे का पूरा लाभ

Oppo K13 Turbo Pro 5G vs Poco F7 5G: जानिए कौन देगा आपके पैसे का पूरा लाभ

WhatsApp से हो रही है जासूसी! इन खतरनाक संकेतों को पहचानें और करें बचाव

अन्य संबंधित खबरें: