
Whatsapp New Feature: Meta अब WhatsApp को Instagram और Facebook से और गहराई से जोड़ने जा रहा है. जल्द ही एक ऐसा नया फीचर आ रहा है जिससे यूज़र सीधे Insta या FB से अपनी प्रोफाइल फोटो WhatsApp पर सेट कर सकेंगे — वो भी बिना क्वालिटी गंवाए. रिपोर्ट्स के मुताबिक यह फीचर फिलहाल बीटा यूज़र्स के लिए टेस्ट हो रहा है.
WhatsApp के एंड्रॉइड बीटा वर्जन 2.25.21.23 में यह नया फीचर देखा गया है. अब तक यूज़र केवल कैमरा, गैलरी, अवतार या AI जनरेटेड इमेज से प्रोफाइल फोटो लगाते थे. लेकिन जल्द ही एडिट प्रोफाइल के दौरान ‘Import from Instagram’ और ‘Import from Facebook’ का विकल्प दिखाई देगा. इससे कोई भी पुरानी फोटो सीधे Insta या FB से चुनी जा सकेगी — न डाउनलोड करने की ज़रूरत, न स्क्रीनशॉट लेने की.
इसे भी पढ़ें-भूकंप से पहले चेतावनी देगी आपकी स्मार्टवॉच; गूगल ला रहा नया अलर्ट फीचर
कैसे मिलेगा ये फीचर?
इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए यूज़र को अपने WhatsApp, Facebook और Instagram अकाउंट्स को Meta Accounts Center में लिंक करना होगा. एक बार लिंक हो जाने पर ये सभी अकाउंट्स एक नेटवर्क की तरह काम करेंगे. Meta ने पहले ही इंस्टाग्राम स्टोरी को व्हाट्सऐप पर शेयर करने और WhatsApp बटन को फेसबुक पेज पर जोड़ने जैसे फीचर्स लॉन्च किए हैं.
क्या है Meta की रणनीति?
Meta अपने सभी प्लेटफॉर्म्स के बीच बेहतर कनेक्टिविटी बनाना चाहता है, ताकि यूज़र एक्सपीरियंस ज्यादा सहज हो. WhatsApp पर यह नया प्रोफाइल पिक्चर इंटीग्रेशन इस दिशा में बड़ा कदम है. इससे प्रोफाइल कस्टमाइजेशन आसान होगा और यूज़र्स एक ही इमेज को तीनों ऐप्स पर एक साथ इस्तेमाल कर पाएंगे.
इसे भी पढ़ें- 10G इंटरनेट लॉन्च कर चीन ने दुनिया को चौंकाया, जानें इसकी स्पीड और फायदे
इसे भी पढ़ें- AI बना रहा दिमाग को सुस्त, MIT की रिसर्च में चौंकाने वाला खुलासा