WhatsApp से हो रही है जासूसी! इन खतरनाक संकेतों को पहचानें और करें बचाव

Featured Image

WhatsApp: अगर WhatsApp पर आपके भेजे बिना कोई मैसेज चला गया है या अनरीड मैसेज ‘रीड’ दिख रहे हैं, तो अलर्ट हो जाइए. हो सकता है कि आपके मोबाइल पर जासूसी हो रही हो. यह महज संयोग नहीं, बल्कि साइबर हमले का संकेत भी हो सकता है. कॉल में शोर, अचानक फोन गर्म होना, बैटरी जल्दी खत्म होना और अनजान डिवाइस से लिंक होना- ये सब संकेत बताते हैं कि कोई आपकी गतिविधियों पर नजर रख रहा है.

WhatsApp जासूसी का पूरा खेल

WhatsApp एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड जरूर है, लेकिन जासूसी के लिए थर्ड पार्टी ऐप्स, WhatsApp Web एक्सेस और मैलवेयर का उपयोग किया जा सकता है. अगर कोई आपके फोन में एक बार एक्सेस पा लेता है, तो वह आपकी चैट, कॉल और मीडिया सब कुछ देख सकता है. इसके अलावा, कुछ प्रोफेशनल हैकर्स और स्टॉकर स्पायवेयर के जरिए आपकी गतिविधियों को ट्रैक कर सकते हैं.

कौन-कौन से संकेत बताते हैं कि आपकी जासूसी हो रही है

कैसे करें जासूसी से बचाव

जागरूक रहें, सुरक्षित रहें

WhatsApp आज सिर्फ चैटिंग ऐप नहीं, बल्कि आपकी डिजिटल पहचान है. इसमें आपकी बैंकिंग डीटेल्स, OTP, प्राइवेट बातचीत और जरूरी दस्तावेज होते हैं. ऐसे में यह जानना बेहद जरूरी है कि कोई आपकी अनुमति के बिना आपकी जानकारी तक तो नहीं पहुंच रहा.

अपने फोन और ऐप्स की नियमित निगरानी करें. किसी भी संदिग्ध गतिविधि को नजरअंदाज न करें. अगर कोई आपको ट्रैक कर रहा है, तो समय रहते एक्शन लें. साइबर सेफ्टी कोई विकल्प नहीं, बल्कि अनिवार्यता है.

इसे भी पढ़ें-

WhatsApp में धमाकेदार बदलाव! अब Instagram और Facebook से सीधे लगेगी प्रोफाइल फोटो, जानिए कैसे

भूकंप से पहले चेतावनी देगी आपकी स्मार्टवॉच; गूगल ला रहा नया अलर्ट फीचर

AI बना रहा दिमाग को सुस्त, MIT की रिसर्च में चौंकाने वाला खुलासा

अन्य संबंधित खबरें: